Advertisement
बदहाली: मुजफ्फरपुर जंकशन पर यात्री सुविधाओं का हर तरफ अभाव, बजबजाती नाली, गंदगी का अंबार
मुजफ्फरपुर: शहर का आईना माने जाने वाला स्टेशन रोड की स्थिति बदहाल है. बजबजाती नाली व गंदगी का अंबार शहर की साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खोलती नजर आती है. वहीं सड़क के दोनों ओर बेतरतीब लगे ऑटो व अन्य वाहन ट्रैफिक व्यवस्था की बेपटरी होने का इजहार करता नजर आता है. स्टेशन रोड को चमकाने […]
मुजफ्फरपुर: शहर का आईना माने जाने वाला स्टेशन रोड की स्थिति बदहाल है. बजबजाती नाली व गंदगी का अंबार शहर की साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खोलती नजर आती है. वहीं सड़क के दोनों ओर बेतरतीब लगे ऑटो व अन्य वाहन ट्रैफिक व्यवस्था की बेपटरी होने का इजहार करता नजर आता है.
स्टेशन रोड को चमकाने के लिए पिछले दस सालों से कवायद जारी है. अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क व नाला निर्माण कार्य भी शुरू कराया गया, जो अभी तक आधा-अधूरा ही है. विशेष रूप से मालगोदाम चौक से मजिस्ट्रेट कॉलोनी होते स्टेशन के मुख्य द्वार तक की स्थिति सबसे नारकीय है. बारिश के समय तो लोगों का उस ओर से पैदल गुजरना भी मुश्किल होता है.
नाला में डाला जाता है कचरा : जंकशन के सामने सड़क की दूसरी ओर बने होटल का कचड़ा नाला में डाल दिया जाता है. यह जल-जमाव का मुख्य कारण बनता है. साथ ही उसके आस-पास दुर्गंध फैला रहता है सो अलग. स्थिति यह होती है कि लोग नाक पर रूमाल रख कर उधर से गुजरते हैं. पूर्व जिलाधिकारी अनुपम कुमार के निर्देश पर तत्कालीन नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने होटल संचालकों को नोटिस जारी कर कचड़ा नाला में डालने पर रोक लगायी थी. कुछ दिन तक इसका असर भी दिखा, पर बाद में स्थिति पहले जैसी हो गयी.
स्टैंड में नहीं लगता है ऑटो: स्टेशन के उत्तरी भाग में ऑटो के ठहराव के लिए स्टैंड बना हुआ है. लेकिन वहां अभी अतिक्रमण है. ऐसे में अधिकांश ऑटो स्टेशन रोड के दोनों तरफ खड़े रहते हैं. इसके कारण वहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement