Advertisement
बाइकवालों की शामत ऑटो पर मेहरबानी
मुजफ्फरपुर: शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर चारों ओर ट्रैफिक पुलिस व सभी थानों द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है. लेकिन यह चेकिंग केवल बाइक सवारों के हेलमेट, पॉल्यूशन व अन्य कागजात की जांच तक सीमित रह जाती है. लेकिन ऑटो चालकों के बेतरतीब परिचालन पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं […]
मुजफ्फरपुर: शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर चारों ओर ट्रैफिक पुलिस व सभी थानों द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है. लेकिन यह चेकिंग केवल बाइक सवारों के हेलमेट, पॉल्यूशन व अन्य कागजात की जांच तक सीमित रह जाती है. लेकिन ऑटो चालकों के बेतरतीब परिचालन पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. अब शहर में धड़ल्ले से नाबालिग लड़के ऑटो चला रहे हैं. बीच सड़क व चौक-चौराहों को अवैध स्टैंड बना लिया है.
लेकिन ट्रैफिक पर तैनात पुलिस इनकी ओर ध्यान देना तक मुनासिब नहीं समझती है. ट्रैफिक पर तैनात पुलिस केवल बाइक की जांच में सिमट कर रह जाती है. जबकि परिवहन विभाग की ओर से पुलिस को यातायात नियंत्रण को विशेष रूप से शमन की शक्ति प्रदान की गयी है.
कब लागू होगा ऑटो रूट पता नहीं : यातायात नियंत्रण को लेकर ऑटो का रूट चार्ट बना, लेकिन इसमें ऑटो संघ ने अड़ंगा लगा दिया. इसके बाद यातायात एडवाइजरी बोर्ड के अध्यक्ष सह नगर आयुक्त ने इसको लेकर प्रमंडलीय आयुक्त को संघ के विरुद्ध रूट पालन में अड़ंगा डालने को लेकर एफआइआर के लिए अनुशंसा की. इसके बाद संघ ने निगम कार्यालय में बैठक कर कुछ दिन का समय मांग लिया. इसके बाद निगम के सभी अधिकारी व कर्मी सीएम के सात निश्चय कार्य में लग गये. रूट का मामला अधर में लट गया और इधर ऑटो चालकों की मनमानी और बढ़ गयी. ऐसे में सवाल यह उठता है कि ऑटो के नियंत्रण में इतना विलंब क्यों हो रहा है.
ऑटो चालकों की मनमानी
70 फीसदी से अधिक चालकों के पास नहीं है कॉमर्शियल लाइसेंस, निजी लाइसेंस पर चला रहे
चालक सीट पर 3-4 सवारी, तो पीछे भी आेवरलोड यात्री रहते हैं
ऑटो के चारों ओर अवैध तरीके से लगा रखे लोहे के बंफर, दूसरे वाहनों को रगड़ते हुए निकलते
नाबालिग बच्चों द्वारा ऑटो का परिचालन जारी
ऑटो चालकों ने नहीं पहनी वरदी न ही लगाये बैच
शहरी क्षेत्र में दस साल पुराने ऑटो परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध, धड़ल्ले से चल रहे अनफिट ऑटो
भीड़ भार वाले इलाके में ऑटो परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध, लागू नहीं
पक्की सराय से जीरोमाइल तथा सरैयागंज से गोला रोड में ऑटो परिचालन पर प्रतिबंध, लागू नहीं
शहर की सभी मुख्य सड़कों पर ऑटो का अवैध स्टैंड जारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement