साहेबगंज: स्थानीय ब्रज नंदन चौक के पास स्थित बलराम दास- राम जानकी मंदिर का ताला काट कर मंगलवार की रात चोरों ने अष्टधातु की लक्ष्मण व सीता की मूर्तियां की चोरी कर ली. अष्टधातु की दोनों मूर्तियों का वजन करीब 30-30 किलोग्राम है. मूर्तियां डेढ़ सौ वर्ष पुरानी बतायी जा रही है. उधर, पीएचसी के पास स्थित श्रीराम जानकी मंदिर का ताला काटकर चोरों ने मूर्ति चोरी की कोशिश की.
घटना से आक्रोशित लोगों ने ब्रजनंदन चौक के पास एसएच 74 जाम कर तीन घंटे तक प्रदर्शन किया. लोग मौके पर एसएसपी विवेक कुमार व खोजी कुत्ता दल को बुलाने की मांग कर रहे थे. आक्रोशित लोग वरीय अधिकारी से चोरों की गिरफ्तारी कर मूर्ति की बरामदगी की मांग कर रहे थे. इधर, केसरिया थाना क्षेत्र के चकदरिया निवासी दयानंद मिश्र (पुजारी) के आवेदन पर चोरों पर प्राथमिकी हुई है. 150 वर्ष पुरानी मूर्तियां होने के कारण लोग इसकी कीमत भी नहीं लगा रहे हैं.
मौके पर पुलिस निरीक्षक बीसी लाल व प्रभारी थानाध्यक्ष बीएन राय पहुंचे. अधिकारियों ने चोरों को गिरफ्तार करने व मूर्ति की बरामदगी का आश्वासन देकर आवागमन चालू कराया. जाम साढ़े सात बजे लगा था. ग्यारह बजे हटा.
पुलिस अधिकारियों की पहल पर चोरों का सुराग पाने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्ता बुलाया. खोजी कुत्ता घटना स्थल से चलकर थाना रोड होते हुए आशापट्टी की ओर बढा व सुखनन मठ के पास स्थित पुलिया पर पहुंचकर रुक गया. एसडीपीओ ने बताया कि चोरों की गिरफ्तारी के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित की गई है. इसमें नव पदस्थापित प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार, एएसआइ आरएन सिंह, आरएन राम व डीपी सिंह शामिल हैं.