25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लस्सी में नशा पिला कर जीजा-साले को लूटा

मुशहरी: मुंबई से कमा कर लौट रहे दो युवकों को नशा खिला कर लूटने का मामला सामने आया है. नशा गिरोह के सदस्यों ने दोनों युवकों को लस्सी में नशा मिला कर पिला दिया. बेहोश होने पर उनके पास से 75 हजार रुपये, दो मोबाइल व बैग छीन लिया और मुशहरी थाना क्षेत्र के खोजलीपुर […]

मुशहरी: मुंबई से कमा कर लौट रहे दो युवकों को नशा खिला कर लूटने का मामला सामने आया है. नशा गिरोह के सदस्यों ने दोनों युवकों को लस्सी में नशा मिला कर पिला दिया. बेहोश होने पर उनके पास से 75 हजार रुपये, दो मोबाइल व बैग छीन लिया और मुशहरी थाना क्षेत्र के खोजलीपुर मोड़ के पास टेंपो से धक्का देकर गिरा दिया.

स्थानीय चौकीदार रामजी पासवान व गणोश पासवान ने इसकी सूचना जमादार राजबिहारी धर दुबे को दी. जमादार ने मौके पर पहुंचे कर दोनों बेहोश युवकों को पीएचसी में भरती कराया. होश आने पर दोनों ने घटना की जानकारी दी. दोनों की पहचान जीजा-साले के रूप में हुई है. एक ने अपने को गायघाट थाने के जांता कांटा निवासी श्रवण कुमार बताया जबकि दूसरे ने स्वयं को पूसा थाने के बलहां निवासी इंद्रजीत सहनी बताया.

श्रवण सहनी ने बताया कि वे रविवार की देर रात दो बजे मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. घर जाने के लिए एक टेंपो किया, जिसमें पहले से दो युवक बैठे थे. रास्ते में युवकों हमें लस्सी पिलायी. बेहोश होने पर मेरे जीजा इंद्रजीत सहनी के पास से 45 हजार रुपये व मोबाइल और मेरे पास से 30 हजार रुपये व मोबाइल छीन लिया. बैग भी ले लिया. इसके बाद धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया. चिकित्सक डॉ शंकर साह ने बताया कि नशा का असर 48 घंटे तक रहता है. अब दोनों खतरे से बाहर हैं. पुलिस ने बताया कि परिजनों को सूचना दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें