मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर मन स्थित खास महाल जमीन पर बसी अंबेडकर कॉलोनी को खाली करने के लिए जिला प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिया है. सरकारी जमीन पर अवैध रूप से घर निर्माण कराने के मामले में 522 लोगों को मुशहरी अंचलाधिकारी नवीन भूषण ने नोटिस भेजा है. बताया गया है कि सिकंदरपुर मन की खाता नबंर 975, 946, 947, 1209 बिहार सरकार की जमीन है. उक्त जमीन में जिन लोगों ने मकान का निर्माण कराया है, यह गैर कानूनी व अवैध है.
Advertisement
खाली होगी अंबेडकर कॉलोनी, 522 को नोटिस
मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर मन स्थित खास महाल जमीन पर बसी अंबेडकर कॉलोनी को खाली करने के लिए जिला प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिया है. सरकारी जमीन पर अवैध रूप से घर निर्माण कराने के मामले में 522 लोगों को मुशहरी अंचलाधिकारी नवीन भूषण ने नोटिस भेजा है. बताया गया है कि सिकंदरपुर मन की […]
खाली होगी अंबेडकर
रोक के बाद बना सड़क-नाला
2007 में तत्कालीन डीएम विनय कुमार ने अंबेडकर कॉलोनी को अवैध मानते हुए सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी थी. इस संबंध में जारी आदेश में डीएम ने साफतौर पर निर्देश दिया था कि कॉलोनी में सरकारी योजना का काम नहीं होगा, लेकिन बाद में जनप्रतिनिधियों के फंड से सड़क, नाला आदि का निर्माण कराया गया. बाद में स्कूल व सामुदायिक भवन का निर्माण भी हो गया, लेकिन प्रशासन ने इस पर रोक लगाने की कार्रवाई नहीं की. जिला प्रशासन के रिकॉर्ड के अनुसार कॉलोनी 9.79 एकड़ सरकारी जमीन पर बसी है. इसमें गोशाला की कुछ जमीन होने की बात भी सामने आ रही है.
निगम से पूछेंगे, कैसे दिया कॉलोनी का दरजा?
अंबेडकर नगर में पीसीसी सड़क-नाला आदि तो बना ही है. यहां पर बड़ी संख्या में पक्के मकान भी बन गये हैं. मुख्य सड़क पर बड़ा सा गेट लगा है. यहां पर सप्लाई पाइपलाइन के नल भी लगे हैं. कॉलोनी में पूर्व वॉर्ड पार्षद ने भी अपना घर बनाया है. कॉलोनी के आसपास दर्जनों की संख्या में दुकानें भी खुल गयी हैं. इधर, सीओ का कहना है कि अगर जरूरत पड़ेगी, तो नगर निगम से इस बात की जानकारी ली जायेगी कि किस आधार पर अंबेडकर नगर को कॉलोनी का दर्जा दिया गया है.
कोट-
पक्ष रखने का आज अंतिम दिन
बस्ती को बताया अवैध, प्रशासन ने उठाया सख्त कदम
नोटिस के खिलाफ सामुदायिक भवन में अंबेडकर मोहल्लावासियों ने की बैठक
कॉलोनी में रहते हैं पांच हजार से अधिक लोग, बन चुके हैं पक्के मकान
– कॉलोनी में बनायी गयी है पीसीसी सड़क, लगे हैं सरकारी चापाकल
– सीढ़ीघाट, श्मशान घाट, सिकंदरपुर स्टेडियम के पास से हटेगी अवैध बस्ती
नोटिस पर आपत्ति
सीओ की ओर से भेजे गये नोटिस में लिखा है कि अगर किसी पक्षकार को नोटिस पर आपित्त हो, तो अपना पक्ष साक्ष्य के साथ 13 जून तक अंचल कार्यालय में रख सकते हैं. इधर, नोटिस के खिलाफ रविवार को अंबेडकर मोहल्ला के लोगों ने सामुदायिक भवन में बैठक कर आपत्ति जाहिर की है. उनका कहना है कि वे लोग दो दशक से कॉलोनी में रह रहे हैं. कॉलोनी की आबादी पांच हजार से अधिक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement