22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतपुरा में दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती

घरों में दुबके रहे लोग, हरकत में दिखी पुलिस मुजफ्फरपुर : सतपुरा में हुये विवाद को लेकर चौक-चौराहों और आसपास के क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये दंडाधिकारी व पुलिस बल की दो पाली में तैनाती की गयी है. इसमें सतपुरा चौक, नीम चौक, बूचड़खाना मोड़ के अंदर, मस्जिद के पास, सतपुरा रेलवे […]

घरों में दुबके रहे लोग, हरकत में दिखी पुलिस

मुजफ्फरपुर : सतपुरा में हुये विवाद को लेकर चौक-चौराहों और आसपास के क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये दंडाधिकारी व पुलिस बल की दो पाली में तैनाती की गयी है. इसमें सतपुरा चौक, नीम चौक, बूचड़खाना मोड़ के अंदर, मस्जिद के पास, सतपुरा रेलवे क्रॉसिंग, सतपुरा बालिका स्कूल शामिल हैं.
नहीं खुला सलॉटर हाउस : रविवार को सतपुरा मोहल्ला स्थित सलॉटर हाउस बंद रहा. आसपास के इलाकों में भी चहल-पहल कम देखी गयी. लोग अपने घरों में ही दुबके रहे. हालांकि पुलिस की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था देखने को मिली.
चौक-चौराहों और गली मोहल्लों में पुलिस के जवान फ्लैग मार्च करते नजर आये. नगर डीएसपी आशीष आनंद भी घटनास्थल पर जाकर तैनात पुलिस बल से जानकारी ली. इस बीच उन्होंने स्थानीय लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस भी समय समय पर गश्ती करती नजर आयी.
दुकानें भी कम खुली : रमजान होने के बावजूद दुकानें कम खुली. सुबह दुकाने न के बराबर खुली थी, जबकि शाम को कुछ दुकानें खुली थी. लेकिन उस पर भी ग्राहकों की भीड़ अच्छी नहीं देखी गयी. हालांकि किसी स्थान पर अगर चार से पांच लोग एकत्र हो रहे थे तो उसे भी तैनात पुलिसकर्मी घर जाने की बात कह रहे थे. शाम में चाय पान की दुकानें भी नहीं खोली गयी थी.
आपसी विवाद में शनिवार को दो गुटों में हुयी थी रोड़ेबाजी
इनकी हुयी है तैनाती
दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी
आलोक कुमार अनिल कुमार ओझा
सूर्य देव महतो राम विजय सिंह
राजीव रंजन सिन्हा राम नरेश सिंह
प्रवीण कुमार ललन सिंह
गांधी जी चौधरी गितेश रौशन प्रिंस
सूर्य ज्योति राजेश कुमार
आलोक कुमार अरुण कुमार
रवींद्र राम अवधेश प्रसाद राम
रत्नेश कुमार चंद्रशेखर चौधरी
कृष्णदेव सिंह राज नारायण चौधरी
मनोज कुमार परमानंद सिंह
विजय कुमार अरविंद कुमार सिंह
अरविंद कुमार राजेंद्र किशोर
आदित्य नाथ झा चंद्रभूषण पासवान
मो नूर अहमद सिवली रामेश्वर सिंह
अनिल कुमार आर्य वानेश्वर किस्कू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें