स्मार्ट िसटी व सात िनश्चय को लेकर बैठक में िदखा पार्षदों का गुस्सा
Advertisement
नगर आयुक्त से बोले-बात सुनते नहीं, तो बुलाया क्यों ?
स्मार्ट िसटी व सात िनश्चय को लेकर बैठक में िदखा पार्षदों का गुस्सा मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री के सात निश्चय व स्मार्ट सिटी को लेकर शनिवार को मिठनपुरा स्थित निजी होटल में आयोजित निगम बोर्ड की बैठक हंगामेदार रही. बैठक में कुछ पार्षदों ने जमकर हंगामा किया और निगम निगम प्रशासन से अपना विरोध जताया. पार्षद […]
मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री के सात निश्चय व स्मार्ट सिटी को लेकर शनिवार को मिठनपुरा स्थित निजी होटल में आयोजित निगम बोर्ड की बैठक हंगामेदार रही. बैठक में कुछ पार्षदों ने जमकर हंगामा किया और निगम निगम प्रशासन से अपना विरोध जताया. पार्षद अपने वार्ड की समस्याओं का समाधान नहीं होने की बात कह रहे थे.
वहीं, निगम के कर्मचारियों पर बात ना मानने का आरोप लगा रहे थे. पार्षदों के विरोध पर नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन, मेयर वर्षा सिंह, नगर विधायक सुरेश शर्मा पार्षदों को समझा रहे थे, लेकिन कुछ पार्षद मानने को तैयार नहीं थे, तो हंगामा बढ़ता देख मेयर ने बैठक को 10 मिनट के लिए रोक दिया.
बाद में बैठक शुरू हुई तो इकोराइज एजेंसी के प्रतिनिधि अभिजीत कुमार ने वार्ड पार्षदों को प्रोजेक्टर के जरिये स्मार्ट सिटी के बारे में बताया. अधिक से अधिक वोटिंग की अपील की. अंत में पार्षदों ने स्मार्ट सिटी में वोटिंग को लेकर पूर्ण सहयोग देने की बात कही. साथ ही कहा कि हम साथ देंगे, लेकिन निगम प्रशासन को भी अपनी जवाबदेही निभानी होगी. इसी बीच फिर हंगामा शुरू हो गया, कुछ पार्षद पुरानी बातों को लेकर शिकायत करने लगे, लेकिन मेयर ने स्मार्ट सिटी के लिए वोटिंग की अपील करते हुये बैठक समाप्ति की घोषणा कर दी.
सौ-सौ फार्म दिये गये
वार्ड पार्षदों को स्मार्ट सिटी पर सुझाव के लिए 100-100 फॉर्म दिये गये. पार्षद उमेश पासवान, सीमा देवी, संजय पासवान, राजा विनित, शीतल गुप्ता, ममता सिंह, रामनाथ प्रसाद गुप्ता, अर्चना पंडित, राखी देवी, कमलेश्वर प्रसाद, त्रिभुवन राय, रंजू सिन्हा, आनंद कुमार महतो, आभा रंजन, रवि शंकर शर्मा, गार्गी सिंह, रानी बेगम, विजय कुमार झा सहित निगम के विरय टैक्स दारोगा अशोक कुमार सिंह सहित तमाम कर्मी बैठक में मौजूद थे.
स्मार्ट सिटी के िलए एसी में बैठक से कुछ नहीं होगा
हंगामे से दस मिनट के लिए स्थगित हुई बैठक
मंच पर बहस करने पहुंचे कुछ पार्षद, तो कुछ शांत कराने के िलए पहुंच गये
नगर आयुक्त बोले, सोमवार से वोटिंग के लिए पार्षदों के पास जाएंगे आइटीवाले
शहर स्मार्ट बने, हमारी बात भी सुनी जाये
वार्ड पार्षद संजय पासवान ने कहा कि हम भी चाहते है कि शहर स्मार्ट सिटी बने, लेकिन इसके बारे में हमें जानकारी तो मिले. यहां बैठक एक बंद कमरे में हो जाती है, इससे कुछ नहीं होगा. पार्षद आनंद महतो ने कहा कि इसके लिए चौक-चौराहे पर बोर्ड लगवाये, हमारा उसमें पूरा सहयोग रहेगा.पार्षद ममता सिंह ने कहा कि हम भी चाहते है कि शहर स्मार्ट सिटी में शामिल हो, लेकिन हमारी समस्याओं पर भी ध्यान दिया जाये.
पार्षद गार्गी सिंह ने कहा कि जब हमलोग सब काम करें, तो निगम की जवाबदेही है कि वह हमारे वार्ड के समस्या का निदान करे. पार्षद राजा विनीत का कहना था कि बैठक जिन मुद्दों पर थी उस पर ध्यान होना चाहिए. इसमें हमलोग पूरा सहयोग करेंगे. पार्षद शीतल गुप्ता ने कहा निगम प्रशासन जन समस्या को नजर अंदाज ना करे, जनता हमसे सवाल करती है तो हम क्या जवाब दे. पार्षद केपी पप्पू का कहना था कि समय पर जब बैठक नहीं होती है, तो यहां समस्या नहीं बताएंगे तो कहां बताएंगे.
हाथ जोड़ रहा हूं, अड़ंगा मत डालो
हंगामें के दौरान नगर विधायक सुरेश शर्मा ने सभी पार्षदों को हाथ जोड़ते हुए कहा स्मार्ट सिटी में कोई अड़ंगा नहीं डालिये. परेशानी है तो हम साथ है, लेकिन इस बार स्मार्ट सिटी में शहर अव्वल नहीं आया, तो हमारी आपकी संतान हमें माफ नहीं करेगी. निगम प्रशासन सड़क निर्माण की निगरानी करे, सड़क खराब बनेगा तो कोर्ट में केस होगा.
आप डीपीआर बनायें, पैसा हम लायेंगे
विधायक ने कहा कि शहर की सबसे बड़ी समस्या जल जमाव है. इसके लिए निगम प्रशासन मास्टर नाला का डीपीआर तैयार करे, जितना पैसा खर्च होगा हम लाएंगे, लेकिन शहर के विकास के साथ कोई समझौता नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement