मुजफ्फरपुर : शहर के अखाड़ाघाट स्थित नाका भवन में ही आेपी खुलने के प्रस्ताव पर मुहर लग गयी है. शुक्रवार को निरीक्षण के बाद एसएसपी विवेक कुमार ने इसकी मंजूरी दे दी है. शहर के तीन थानाक्षेत्रों में अाेपी खोलने के लिए स्थल चयन कर लिया गया है. इसमें सबसे पहले 15 दिनों के अंदर […]
मुजफ्फरपुर : शहर के अखाड़ाघाट स्थित नाका भवन में ही आेपी खुलने के प्रस्ताव पर मुहर लग गयी है. शुक्रवार को निरीक्षण के बाद एसएसपी विवेक कुमार ने इसकी मंजूरी दे दी है. शहर के तीन थानाक्षेत्रों में अाेपी खोलने के लिए स्थल चयन कर लिया गया है. इसमें सबसे पहले 15 दिनों के अंदर अखाड़ाघाट में नाका में ओपी खोला जायेगा.
शहर में अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था व ट्रैफिक कंट्रोल के लिए तीन थानाक्षेत्रों में आेपी खोलने का निर्णय लिया गया था. इसके लिए एसएसपी ने मुख्यालय को प्रस्ताव भी भेजा था. प्रस्ताव पर मुख्यालय की मुहर लगने के बाद इसकी प्रक्रिया तेज कर दी गयी थी. एसएसपी विवेक कुमार ने नगर,सदर व अहियापुर थाना क्षेत्र में ओपी खोलने के लिए सिटी एसपी आनंद कुमार को स्थल का चयन सहित अन्य विन्दुओं पर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था.
उन्होंने नगर डीएसपी आशीष आनंद सहित तीनों थाना के थानाध्यक्षों को आेपी खोलने के स्थान एवं क्षेत्रफल चिन्हित कर जनसंख्या, तीन साल के अपराध का आंकड़ा, भगौलिक स्थिति नक्सा के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. डीएसपी आशीष आनंद ने अखाड़ाघाट स्थित पुलिस नाका भवन को ओपी के लिए चयनित कर इसकी जानकारी एसएसपी विवेेक कुमार को दी थी. नगर डीएसपी ने गुरुवार को उक्त भवन का निरीक्षण कर उसके दो कमरों में आवश्यक मरम्मति का निर्देश भी नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह काे दिया था. शुक्रवार को उक्त नाका भवन का निरीक्षण एसएसपी विवके कुमार ने एसपी सीटी आनंद कुमार व नगर डीएसपी के साथ कर ओपी खोलने की मंजूरी दे दी.
एस ड्राइव में पकड़े गये 349 वारंटी : एसएसपी विवेक कुमार ने अपराध नियंत्रण के लिए जिले के सभी थानाध्यक्षों को विशेष अभियान चलाकर फरार अभियुक्तों व वारंटी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. एसएसपी के निर्देश पर जिले के सभी थानाध्यक्षों ने कुल 349 वारंटी व फरार अभियुक्ताें को गिरफ्तार कर लिया. इसमें से 104 काे रिकॉल दिखाने पर मुक्त कर दिया गया. वहीं 245 को जेल भेज दिया गया है.
अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था के लिए शहर के तीन थानाक्षेत्रों में ओपी खोले जायेंगे. सबसे पहले अखाड़ाघाट स्थित नाका भवन में ओपी खोला जा रहा है. यह शहर का इंट्री प्वाइंट है. अपराध नियंत्रण के लिए यहां निगाह रखना काफी आवश्यक है. अन्य दो थानाक्षेत्र में भी शीघ्र ओपी खोला जायेगा. शहर में कई नाका को भी चालू किया जायेगा
विवेक कुमार, एसएसपी