23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन नये कोर्स की मंजूरी के लिए सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में डिस्टेंस के एडवाइजरी बोर्ड की बैठक कुलपति डॉ पी पलांडे की अध्यक्षता में हुई. इसमें तीन नये कोर्सों की मंजूरी के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने पर निर्णय हुआ. साथ ही एमबीए और एमसीए को एआईसीटी कानपुर रिजनल कार्यालय से मान्यता के लिए प्रस्ताव भेजने पर निर्णय हुआ. प्रशासनिक अधिकारी […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में डिस्टेंस के एडवाइजरी बोर्ड की बैठक कुलपति डॉ पी पलांडे की अध्यक्षता में हुई. इसमें तीन नये कोर्सों की मंजूरी के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने पर निर्णय हुआ. साथ ही एमबीए और एमसीए को एआईसीटी कानपुर रिजनल कार्यालय से मान्यता के लिए प्रस्ताव भेजने पर निर्णय हुआ.

प्रशासनिक अधिकारी ललन कुमार ने बताया कि डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन, डिपार्टमेंट प्रोफेशनल एंड स्किल डेवलपमेंट, डिपार्टमेंट ऑफ साइंस के कोर्स की मंजूरी के लिए विवि सरकार को प्रस्ताव भेजेगी. डिपार्टमेंट ऑफ साइंस के लिए सरकार स्वास्थ्य विभाग में मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया है. डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन के अंतर्गत एमएड, बीएड, एमएड इंटीग्रेटड, बीए आनर्स इन एजुकेशन, एमए एजुकेशन संचालित होगा. इसके अलावा डिपार्टमेंट ऑफ साइंस में बैचलर ऑफ हास्पिटल मैनेजमेंट एंड हेल्थ केयर, बैचलर ऑफ मेडिकल लैब टेक्निशयन, योगा, बैचलर ऑफ रेडियालॉजी के साथ शार्ट टर्म कोर्स चलेगा.

इसके अलावा एमबीए और एमसीए को मान्यता के लिए एआईसीटी के रिजनल कार्यालय कानपुर भेजे जाने पर विचार किया गया. बताया कि 11 सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया है, जो विवि के एकेडमिक, एडमेस्ट्रिट और फाइनेंसियल का देख-रेख करेगी. साथ ही एमफिल के लिए तीन सदस्यीय कमेटी भी बनाई गई है. इस कमेटी में उपेंद्र मिश्रा, एके श्रीवास्तव, ललन कुमार शामिल किए गए है.

गौरतलब हो कि इन काेर्सों को सीनेट, सिंडिकेट की बैठक में पहले ही पास कर दिया गया है. राज्य सरकार की मंजूरी के लिए विवि काफी दिनों से प्रयासरत था. यही वजह है कि विवि जल्द से जल्द एडवाइजरी बोर्ड की बैठक में इसे पास कराकर सरकार के पास प्रस्ताव भेजना चाह रहा था. इस दौरान बैठक में फाइनेंसियल एडवाइजर मो नियामुद्दीन, रजिस्टार डॉ रत्नेश मिश्रा, प्रॉक्टर डॉ सतीश कुमार राय, डीओ डाॅ कल्याण झा, डिस्टेंस के निदेशक डॉ शिवजी सिंह, प्रशासनिक अधिकारी ललन कुमार आदि
मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें