28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी पूरी, सुरक्षा के विशेष इंतजाम

मुजफ्फरपुर: चंदवारा पुल का शिलान्यास करने के लिए सीएम के शुक्रवार के आगमन पर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. उनकी सुरक्षा में एक हजार से अधिक पुलिस बल व अधिकारी लगाये गये हैं. दूसरे जिले से डीएसपी […]

मुजफ्फरपुर: चंदवारा पुल का शिलान्यास करने के लिए सीएम के शुक्रवार के आगमन पर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. उनकी सुरक्षा में एक हजार से अधिक पुलिस बल व अधिकारी लगाये गये हैं. दूसरे जिले से डीएसपी व इंस्पेक्टर की भी तैनाती की गयी है. शुक्रवार को मौसम ठीक रहने पर जेएम कॉलेज के पास मैदान में उनका हेली कॉप्टर लैंड करेगा. उनकी सुरक्षा में सीएम सिक्युरिटी के अतिरिक्त विशेष शाखा व जिला पुलिस के अधिकारी भी तैनात रहेंगे. सीएम सुरक्षा की एक टीम बुधवार को ही शहर पहुंच गयी थी.

गुरुवार को शहर पहुंचने के बाद टीम ने हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक के सुरक्षा का जायजा लिया. देर शाम सीएम सुरक्षा का रिहर्सल भी किया गया. सीएम के आसपास बिना पहचान पत्र के जांच के बिना किसी भी व्यक्ति के जाने-आने पर रोक लगा दी गयी है. सभा में शामिल होने वाले व्यक्तियों का गेट पर मेडल डिटेक्टर से जांच की जायेगी. जिला प्रशासन की ओर से उनकी सुरक्षा में तीन पीएसओ की तैनाती की गयी है. वही जिला पुलिस के दो अधिकारी सभा स्थल के पास सादे लिबास में तैनात रहेंगे. विशेष शाखा के पदाधिकारी श्वान दस्ता के साथ सभा शुरू होने के पूर्व जांच करेंगे.

हेलीपैड की सुरक्षा : सभा स्थल के पास हेलीपैड का निर्माण कर लिया गया था. जिला प्रशासन ने हेलीपैड की सुरक्षा में लालदेव राम व होमगार्ड के समादेष्टा अखिलेश ठाकुर को तैनात किया गया है. सीएम को सम्मान गारद दिया जायेगा. डॉ जेएम कॉलेज में सीएम के सेफ हाउस का निर्माण कराया गया है.

100 से अधिक जगह पर बने ड्रॉप गेट : सीएम के आगमन को देखते हुए 100 से अधिक जगहों पर ड्रॉप गेट का निर्माण किया गया है. विशेष परिस्थिति में सड़क मार्ग से आने पर रूट चार्ट के अनुसार अन्य लोगों के वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया जायेगा.

एडीएम के हवाले मंच की सुरक्षा : सीएम के सभा स्थल पर बने मंच की सुरक्षा की जिम्मेवारी एडीएम धनंजय ठाकुर व एएसपी मुख्यालय राशिद जमां को सौंपी गयी है.

उनके सहयोग के लिए विशेष भू-अजर्न पदाधिकारी विनोद ठाकुर व कटरा इंस्पेक्टर अरुण पासवान सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है. वही दाउदपुर में अपर समाहर्ता भानु प्रताप बेतिया के डीएसपी एनके सिंह तैनात रहेंगे.

113 जगहों पर पुलिस बल तैनात : मौसम के अनुसार सीएम सड़क मार्ग से भी शहर पहुंच सकते है. इसके लिए भी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गोरौल, फकुली चौक, रजला, फतेहपुर, चंद्रहटी, कमतौल, अतरदह ब्रिज, तुर्की मेला चौक, सकरी चौक, मधौल, मलंग बाबा चौक, रामदयालु चौक, अघोरिया बाजार चौक, आमगोला चौक, हरिसभा चौक, प्रभात सिनेमा चौक, बनारस बैंक चौक, सोडा गोदाम चौक, सभा स्थल, मझौलिया , गोबरसही गुमटी, पताही. मड़वन, करजा, दोकड़ा, सरैया बाजार से पारू दाउदपुर तक 113 जगहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ 5-5 लाठी बल की तैनाती की गयी है. इसके अलावा एक दर्जन थानाध्यक्ष को मोबाइल जीप के साथ गश्ती करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें