22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज में बाइक नहीं मिलने पर घर से निकाला

गोद से एक साल के पुत्र को भी ससुरालवालों ने छीन लिया मोतीपुर : मायके से दहेज में मोटरसाइकिल नहीं लाने पर बरजी गांव में ससुरालवालों ने सोनी देवी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. उनलोगों ने सोनी की गोद से उसका एक वर्ष का बेटा भी छीन लिया. इसको लेकर सोनी ने मोतीपुर […]

गोद से एक साल के पुत्र को भी ससुरालवालों ने छीन लिया

मोतीपुर : मायके से दहेज में मोटरसाइकिल नहीं लाने पर बरजी गांव में ससुरालवालों ने सोनी देवी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. उनलोगों ने सोनी की गोद से उसका एक वर्ष का बेटा भी छीन लिया. इसको लेकर सोनी ने मोतीपुर थाना में पति अशोक सहनी, सास सीमा देवी, देवर मनोज सहनी, ननद मंजु देवी तथा कांटी थाना क्षेत्र के विशुनपुर डुमरिया निवासी अशोक कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंंह ने बताया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है.
अपहरण की प्राथमिकी
सरैया. जैतपुर ओपी क्षेत्र के विश्वंभरपुर गांव की एक नाबालिग लड़की के अपहरण की प्राथमिकी शनिवार को उसकी मां ने दर्ज करायी. इसमें चैनपुर पकड़ी निवासी नंदू भारती उर्फ नंदू राय को नामजद किया है. इसमें कहा है कि शुक्रवार को दस बजे में उनकी सोलह वर्षीय पुत्री को नंदू बहला-फुसलाकर ले जा रहा था. ग्रामीणों ने देखा तो सूचना दी. उनलोगों ने पीछा किया. मोतिहारी में उसे पकड़ा. इसके बाद थाना के हवाले किया. आवेदिका ने जान-माल की सुरक्षा की गुहार भी लगायी है. मालूम हो कि शुक्रवार की रात मो ग्रामीणों ने आरोपित नंदू राय की पिटाई की थी.
साईं भजन संध्या पर झूमे भक्त मुजफ्फरपुर. श्री साईं धाम की आठवीं वर्षगांठ पर शनिवार को अखाड़ाघाट स्थित साईं मंदिर में जागरण का आयोजन किया गया. इस मौके पर मंदिर को फूलों से सजाया गया था. भजन गायिका सोनू मुस्कान व सकल बलमुआ ने लोगों को मुग्ध कर दिया. सोनू मुस्कान ने साईं बाबा दीजिए जन्म-जन्म का साथ, साईं राम-साईं राम जैसे कई भजनों को सुना कर लोगों की तालियां बटोरी.
सकल बलमुआ ने साईं बाबा दया कर, जिसने जानी साईं की माया जैसे अनेक भजनों को प्रस्तुत किया. इस मौके पर भोलेनाथ की झांकी भी प्रस्तुत की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें