वहीं एमडीडीएम कॉलेज में गृह विज्ञान विभाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता डॉ सुशीला सिंह, संचालन निगम कर्मी विजय कुमार व धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनिता कुमारी ने किया. मौके पर एजेंसी प्रतिनिधि अभिजीत, एमडीडीएम की प्राचार्य डॉ ममता रानी, नगर प्रबंधक रविशचंद्र वर्मा, वरीय टैक्स दारोगा अशोक कुमार सिंह, सुशील कुमार, कंप्यूटर शाखा प्रभारी हरिनंदन कुमार, साक्षी श्रीवास्तव सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे.
Advertisement
स्मार्ट सिटी को ले ऑन लाइन करें वोटिंग
मुजफ्फरपुर : शहर को स्मार्ट सिटी के तीसरे फेज में अव्वल लाने को लेकर नगर निगम व एजेंसी ने पहल शुरू कर दी है. बुधवार को माड़ीपुर स्थित जैतपुर पब्लिक स्कूल व मिठनपुरा स्थिम एमडीडीएम कॉलेज में परिचर्चा हुई. जिसमें एजेंसी इकोरिज के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर विकास कुमार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से उन्हें इसमें भाग […]
मुजफ्फरपुर : शहर को स्मार्ट सिटी के तीसरे फेज में अव्वल लाने को लेकर नगर निगम व एजेंसी ने पहल शुरू कर दी है. बुधवार को माड़ीपुर स्थित जैतपुर पब्लिक स्कूल व मिठनपुरा स्थिम एमडीडीएम कॉलेज में परिचर्चा हुई. जिसमें एजेंसी इकोरिज के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर विकास कुमार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से उन्हें इसमें भाग लेने के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इसमें बताया कि वह कैसे mygov.in पर जाकर स्मार्ट सिटी के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. उस पर अपना सुझाव दे सकते हैं और अपना वोट डाल सकते हैं.
इसके लिए उन्हें वेब पेज पर जाकर ऑन लाइन रजिस्टर होना होगा. इसके अलावा आप एसएमएस माध्यम से भी वोट कर सकते हैं. इस दौरान छात्राओं के बीच नागरिक सहभागिता संवाद फॉर्म वितरित किये गये. इसमें वे अपना सुझाव देंगे. इस दौरान छात्राओं ने सड़क सुधार, जलजमाव, जाम, कचड़ा प्रबंधन, सफाई, हरियाली, 24 घंटे बिजली पानी, ग्रीन सिटी, स्वास्थ्य, शिक्षा, यातायात आदि सुविधाओं को दुरुस्त करने संबंधित सुझाव दिये. वहीं नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने सभी से अपील किया की वह इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले. जैतपुर पब्लिक स्कूल में प्राचार्य रघुनाथ पारिदा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
वहीं एमडीडीएम कॉलेज में गृह विज्ञान विभाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता डॉ सुशीला सिंह, संचालन निगम कर्मी विजय कुमार व धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनिता कुमारी ने किया. मौके पर एजेंसी प्रतिनिधि अभिजीत, एमडीडीएम की प्राचार्य डॉ ममता रानी, नगर प्रबंधक रविशचंद्र वर्मा, वरीय टैक्स दारोगा अशोक कुमार सिंह, सुशील कुमार, कंप्यूटर शाखा प्रभारी हरिनंदन कुमार, साक्षी श्रीवास्तव सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे.
आज एलएस कॉलेज व एलएनटी में परिचर्चा
मुजफ्फरपुर. शहर को स्मार्ट सिटी के तीसरे फेज को लेकर गुरुवार को सुबह 9 बजे एलएस कॉलेज व दोपहर में एलएनटी कॉलेज में परिचर्चा का आयोजन किया गया है. कुल 100 में से 30 अंक वोटिंग को लेकर है. पहले राउंड में इसी में शहर पिछड़ गया, ऐसे में इस बार निगम प्रशासन कोई गलती दोहराना नहीं चाहता है. इसलिए पूरी तैयारी कर रहा है. इधर, निगम प्रशासन शहर के इंजीनियरिंगक कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, मैनेजमेंट कॉलेज, साइबर कैफे, कंप्यूटर इंस्टीच्यूट सभी से संपर्क स्थापित कर तैयारी कर रहा है. वहीं आने वाले समय लोगों की राय के लिए चारों ओर सुझाव हेतु फॉर्म का वितरण कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement