मुजफ्फरपुर : अखाड़ाघाट कैश वैन लूट मामले में पुलिस ने सीतामढ़ी के राजोपट्टी से कुंदन कुमार नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस कुंदन से पूछताछ कर रही है. कुंदन से पूछताछ में पुलिस को इस लूटकांड में शामिल अपराधियों व लूटी गयी राशि के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिलने की […]
मुजफ्फरपुर : अखाड़ाघाट कैश वैन लूट मामले में पुलिस ने सीतामढ़ी के राजोपट्टी से कुंदन कुमार नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस कुंदन से पूछताछ कर रही है. कुंदन से पूछताछ में पुलिस को इस लूटकांड में शामिल अपराधियों व लूटी गयी राशि के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिलने की बात बतायी जाती है.
लूटे गये माल का नहीं हो सका है बंटवारा. अखाड़ाघाट में एसआईपीएल के कैश वैन से 14.80 लाख लूट के मामले में पुलिस ने सीतामढ़ी के राजोपट्टी उर्दु मुहल्ले स्थित एक किराये के मकान में रह रहें कुंदन कुमार को हिरासत में ले लिया है. लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बनी पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहें मुजफ्फरपुर के सीटी एसपी अानंद कुमार मंगलवार की देर रात करीब एक बजे एकाएक सीतामढ़ी के नगर थाना पर पहुंचे.
वहां मेहसौल ओपी पुलिस को बुलाया गया और दाेनों थानों की पुलिस के सहयोग से राजोपट्टी उर्दु मुहल्ले में सघन छापेमारी कर कुंदन को हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में कुंदन ने पुलिस को लूटकांड में शामिल अपराधियों व लूटी गयी राशि के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी है. बताया जाता है कि कुंदन ने पुलिस को लूटी गयी राशि के अभी तक बंटवारा नहीं हाेने का खुलासा कर दिया है. कुंदन के इस खुलासे के बाद पुलिस लूटी गयी राशि काे एक साथ बरामद करने के प्रयास में लग गयी है.
इस लूटकांड में कुंदन के भी संलिप्त होने की बात सामने आ रही है. वसुआ से हिरासत में लिये गये लाेगों के खुलासे पर हुई छापेमारी. सोमवार को कैश वैन लूट के बाद से ही इस कांड के उद्भेदन के लिए प्रयासरत एसएसपी विवेक कुमार ने सिटी एसपी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर दिया था. पुलिस ने मौके से बरामद बाइक के आधार पर वसुआ गांव में छापेमारी कर करीब दस लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. पुलिस पूछताछ में ही इस कांड में शामिल अपराधी गैंग की जानकारी पुलिस को हो गयी थी. हिरासत में लिये गये लोगों के निशानदेही पर ही पुलिस ने सीतामढ़ी के राजोपट्टी से कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया है.
पीजी हॉस्टल इलाके में भी हुई छापेमारी . कैश वैन लूट कांड में शामिल गैंग व अपराधियों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. वसुआ से हिरासत में लिये गये लोगों ने पुलिस को गांव के ही पीजी हॉस्टल में रहनेवाले एक लड़के के इस कांड में शामिल होने की जानकारी दी. पुलिस ने जब छानबीन कराया तो उक्त लड़का अपने कमरे से फरार पाया गया. इसके बाद पुलिस का शक और भी गहरा हो गया. इसके बाद पुलिस उसके कई ठिकानों पर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की है. पुलिस उक्त लड़के के गिरफ्तारी के लिए मंगलवार की रात खबड़ा,पीजी हॉस्टल से जुड़े एरिया,गन्नीपुर मिश्रा टोला सहित करीब आधे दर्जन जगहों पर छापेमारी की.
लॉज में रहनेवाले औराई के युवकों का हो रहा सत्यापन. कैश वैन लूट में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस शहर के विभिन्न लॉजों में रहनेवाले लड़कों का सत्यापन करा रही है. एसएसपी विवेक कुमार के निर्देश पर अहियापुर, काजीमुहम्मदपुर, विश्वविद्यालय व सदर थानाध्यक्ष क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों के लॉजों में रहनेवाले लड़कों का सत्यापन कर रहे हैं. औराई, कटरा व सीतामढ़ी के लड़कों पर पुलिस की विशेष निगाह है.