Advertisement
छात्रा से मिलने से रोका तो युवकों ने मचाया बवाल
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के पीजी गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा से मिलने आएं युवकों को अंदर जाने से रोका गया तो युवकों ने गेट पर जमकर बवाल मचाया. इसकी सूचना हॉस्टल की वार्डेन डॉ कमला कुमारी ने तत्काल विवि थाना पुलिस को दी, लेकिन मौके विवि थाना पुलिस नहीं पहुंची. इस बीच नगर डीएसपी आशीष […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के पीजी गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा से मिलने आएं युवकों को अंदर जाने से रोका गया तो युवकों ने गेट पर जमकर बवाल मचाया. इसकी सूचना हॉस्टल की वार्डेन डॉ कमला कुमारी ने तत्काल विवि थाना पुलिस को दी, लेकिन मौके विवि थाना पुलिस नहीं पहुंची. इस बीच नगर डीएसपी आशीष आनंद को किसी तरह मामले की जानकारी हुई तो वह देर शाम पहुंचे. इस मामले में पुलिस को कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. लेकिन पुलिस ने गश्ती तेज कर दी है.
गेट पर तैनात कर्मी ने बताया कि पीजी गर्ल्स हाॅस्टल के सामने रविवार की दोपहर एक कार रूकी. कार से निकले युवक एक छात्रा से मिलने की बात कहकर जबरन हॉस्टल के अंदर घुसना चाह रहे थे.
मना तो गेट पर ही हो-हल्ला करने लगे. इस पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. भीड़ देख युवक वहां से भाग निकले. हो-हल्ला सुन गेट पर वार्डेन डॉ कमला कुमारी आई. और मौके पर पहुंचकर तत्काल विवि थाना को फोन किया. इस बीच नगर डीएसपी ने हॉस्टल में पहुंचकर वार्डेन से मामले की जानकारी ली. इस पर उन्हें यह बताया गया कि आएं इस तरह के हाॅस्टल के गेट पर होते रहते है. इसकी वजह से छात्राएं डरी और सहमी हुई है. इस पर उन्होंने पुलिस गश्ती दल लगाने की बात कही है.
होली में भी हुआ था इसी तरह का मामला
हाेली में भी इस तरह का मामला पीजी गर्ल्स हाॅस्टल के गेट पर हुआ था. उस वक्त भी विवि थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी, लेकिन मामले कोई कार्रवाई नहीं हुई. इतना ही नहीं गर्ल्स हॉस्टल के इर्द-गिर्द इस तरह के वारदात अक्सर होते रहते है. लेकिन इस पर विवि प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है.
नाम लेकर बुलाते हैं छात्राओं को
पीजी गर्ल्स हॉस्टल के सामने कुछ उपद्रवी युवक कुछ छात्राओं को नाम लेकर बुलाते है. इसकी वजह से कई बार छात्र व छात्राओं के बीच कहासुनी भी हुई है, लेकिन हर बार विवि थाना की पुलिस सहित विवि प्रशासन मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है. इसकी वजह से उपद्रवी युवकों के हौसले बुलंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement