23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक लूट: पटना व मोकामा के अपराधियों से जुड़े तार

मुजफ्फरपुर : गोबसही स्थित एसबीआई एडीबी लूट कांड में पुलिस जांच के दौरान पटना व मोकामा के अपराधियों के शामिल होने की बात आ रही है. हालांकि पुलिस इस बात की पुष्टि करने से पीछे हट रही है. 21 दिन पूर्व भी काजीमुहम्मदपुर के माड़ीपुर में एक्सिस बैंक लूट कांड में पुलिस ने पटना के […]

मुजफ्फरपुर : गोबसही स्थित एसबीआई एडीबी लूट कांड में पुलिस जांच के दौरान पटना व मोकामा के अपराधियों के शामिल होने की बात आ रही है. हालांकि पुलिस इस बात की पुष्टि करने से पीछे हट रही है. 21 दिन पूर्व भी काजीमुहम्मदपुर के माड़ीपुर में एक्सिस बैंक लूट कांड में पुलिस ने पटना के अपराधियों को लूटे गये करीब सवा दस लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था.
सात घंटे तक चली छानबीन.

शहर में 21 दिनों के अंदर दूसरी बैंक लूट घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अचंभित हो गयी. एसएसपी विवेक कुमार द्वारा सूचना दिये जाने के बाद घटनास्थल पर सुबह करीब 10.24 बजे सबसे पहले सदर थाना के सहायक अवर निरीक्षक उदय कुमार सिंह पहुंच गये थे. हालांकि उन्हें घटना के सत्यापन में कुछ समय लगा. इसके कुछ ही देर बाद करीब 10.30 बजे सिटी एसपी आनंद कुमार, नगर डीएसपी आशीष आनंद, सदर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्रा,काजीमुहम्मदपुर थानाध्यक्ष शरदेन्दू शरद के साथ ही कई पुलिस अधिकारी पहुंच गये. सभी अधिकारियों ने बैंक में उपस्थित राजीव कुमार सिंह सहित घटना के दौरान बैंक में मौजूद सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में अपराधियों के हुलिया,उसके अपराध करने के तरीके और बातचीत के तौर-तरीकों से पुलिस पदाधिकारियों की निगाह मोकामा व पटना के अपराधियों पर टिक गयी है.

एक्सिस बैंक लूट में शामिल चार अपराधी अभी भी हैं फरार.

माड़ीपुर एक्सिस बैंक पर धावा बोल अपराधियों ने वहां से करीब 47 लाख रुपये की लूट की थी. काफी छानबीन व सीसीटीवी फुटेज के बाद पुलिस इसमें शामिल सात अपराधियों को लूटे गये सवा दस लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार अपराधियों ने इस लूट कांड का मास्टर माइंड पटना के रामप्रवेश सहनी को बताया था. इस घटना में शामिल मास्टर माइंड रामप्रवेश सहनी के साथ ही विजय कुमार (पटना),सुनील कुमार साह (हाजीपुर),व अमन राज (भोजपुर)अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर हैं. बैंक लूट की घटना को जाेनल आईजी पारसनाथ और डीआइजी असगर इमाम ने भी गंभीरता से लिया है. घटना के ठीक एक घंटे के अंदर डीआइजी असगर इमाम वहां पहुंच गये. उन्होंने घटना के समय बैंक में उपस्थित ग्राहक,लूट का शिकार हुए ग्राहक व बैंक अधिकारियों ने इस संबंध में पुरी छानबीन की. इस दौरान वे वहां उपस्थित सिटी एसपी आनंद कुमार व नगर डीएसपी आशीष आनंद को कई निर्देश भी दिये.

इसी बीच ठीक 12.31 बजे जाेनल आई जी पारसनाथ भी वहां पहुंच गये. उन्होंने डीआइजी असगर इमाम व अन्य पुलिस पदाधिकारियों से छानबीन की. आईजी पारसनाथ बैंक चेस्ट तक पहुंच उसका निरीक्षण किया. बैंक के चीफ मैनेजर राजीव कुमार सिंह से भी पूछताछ की. शाम करीब साढ़े पांच बजे एसएसपी विवेक कुमार वहां पहुंचे और आधे घंटे तक घटनाक्रम की पुरी जानकारी सिटी एसपी आनंद कुमार से लिया.

बैंक लूट के बाद शहर को किया सील, चेकिंग जारी
गोबरसही स्थित एसबीआई एडीबी ब्रांच में 22.25 लाख लूटे जाने की सूचना के बाद पुलिस ने शहर की सीमाओं को सील कर वाहन चेकिंग की. इस दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध बाइक सवार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की. सत्यापन के बाद देर शाम उन्हें मुक्त कर दिया गया.
जिले की सभी सीमाओं को सील कर हुई चेकिंग. बैंक में अपराधियों द्वारा लूट किये जाने की सूचना के बाद जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के होश पाख्ता हो गये. एसएसपी विवेक कुमार ने जिले के सभी सीमाओं को सील कर वाहन चेकिंग का निर्देश दिया. एसएसपी के निर्देश के बाद समस्तीपुर एनएच-28 की सीमा पर मनियारी,सकरा, वैशाली जिले के सीमा पर कुढ़नी व फकुली में,सीतामढ़ी की सीमा अहियापुर थानाक्षेत्र व मीनापुर, मोतिहारी की सीमा मोतीपुर में पुलिस ने सड़क पर वाहन चेकिंग की. शहर के सभी थानों के पुलिस पदाधिकारियों ने चेकिंग की. इस दौरान संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनका सत्यापन भी किया. पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए शहर से लेकर देहाती क्षेत्रों में छापेमारी भी किया. पुलिस छापेमारी में किसी के गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हो सकी है.
गुप्तचरों व प्रत्यक्षदर्शियों के सहारे अपराधियों तक पहुंचेगी पुलिस. बैंक में लूट की घटना को अंजाम देनेवाले शातिर अपराधी हर सबूत को मिटाने की हरसंभव कोशिश की है. लूट की घटना के बाद अपराधी बैंक में लगे सीसीटीवी के हार्ड डिस्क को अपने साथ लेते चले गये. इस बात की जानकारी होने के बाद पुलिस अधिकारी पेशोपेश में पड़ गये है. अपराधियों तक पहुंचने के लिए अब गुप्तचरों का सहारा ले रही है. प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताये गये अपराधियों के हुलिया व हावभाव के आधार पर उनके सत्यापन का कार्य गुप्तचरों से कराये जाने का काम शुरू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें