मुजफ्फरपुर: शहर की समस्याओं को लेकर सोमवार को विधायक सुरेश शर्मा ने नगर निगम कार्यालय में मेयर वर्षा सिंह के साथ विचार-विमर्श किया. उन्होंने बरसात पूर्व अभी से नालों की उड़ाही कराये जाने की बात कही. ताकि बारिश में जलजमाव की समस्या उत्पन्न न हो. सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए मोतीझील के ऊंचे नाले को तोड़ने पर भी सहमति बनी. श्री शर्मा ने विशेष रूप से नगर निगम से चयनित योजनाओं पर बातचीत की. हालांकि, नगर आयुक्त व इंजीनियरों के नहीं रहने के कारण इस पर कोई विचार नहीं हो सका. विधायक ने बताया, कई योजनाएं दो जगहों से चयनित हो जाती है. ऐसा न हो, इसलिए उन्होंने योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने को कहा है.
दूसरी ओर मोतीझील पुल के नीचे ऊंचे नाले को तोड़ने को लेकर चर्चा हुई. विधायक ने बताया कि सड़क से काफी ऊंचे नाला तोड़ कर सड़क के बराबर स्लैब ढाला जाये. कई जगहों पर नाला अतिक्रमित है.
दो जगह बनेंगे डीलक्स शौचालय
विधायक ने बताया, आमगोला व मोतीझील फ्लाइ ओवर पर इरकॉन की ओर से साइड लाइट लगायी जायेगी. इससे लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी. निदान के जाने के बाद शहर की सफाई व्यवस्था पर भी चर्चा हुई. इसके साथ ही डीलक्स शौचालय को लेकर बताया गया कि यह कार्य प्रक्रिया में है. मोतीझील पुल के नीचे, एमआरडीए के पास डीलक्स शौचालय का निर्माण करवाया जायेगा. एक जगह और स्थल चयन की प्रक्रिया चल रही है. बैठक के दौरान पार्षद राजा विनीत कुमार, राजेश कुमार, शीतल गुप्ता, दीप लाल राम व मोहम्मद अंजार उपस्थित थे.