मुजफ्फरपुर: भाजपा महादलित मंच के जिला पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को जूरन छपरा स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई. इसमें मुख्य रूप से मंच को मजबूत बनाने के लिए आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी.
अध्यक्षता मंच के जिलाध्यक्ष अभय कुमार ने की. जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह ने कहा, भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है, जो सभी जाति व वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है, जहां अन्य दल महादलितों का उपयोग वोट बैंक के लिए करती है. 27 जनवरी को मंच की जिला कार्यसमिति की बैठक होगी. फरवरी माह में संत रविदास जयंती समारोह का आयोजन किया जायेगा. मंच संचालन व धन्यवाद ज्ञापन मंच के महामंत्री मुकेश कुमार राम ने की.
मौके पर प्रदेश मंत्री रामबहादुर राम, गणोश प्रसाद सिंह, उदय कुमार चौधरी, शिवशंकर चौधरी, नंदकिशोर बैठा, हरिशंकर कुमार, मनोज कुमार, कृष्ण देव चौधरी, मोहनलाल पाल, प्रभात कुमार सहित अन्य नेतागण मौजूद थे.