छात्रों ने बताया कि उन्हें कॉलेज में टीआर नहीं दिखाए जा रहे हैं. ऐसे में यह पता नहीं चल पा रहा है कि वे पास हैं या फेल. प्रॉक्टर डॉ सतीश कुमार राय ने बताया कि अधिकतर काॅलेजों में टीआर भेजे जा चुके हैं. दो दिनों में बचे हुए कॉलेजों में टीआर भेज दिये जायेंगे.
Advertisement
कई काॅलेजों में अबतक नहीं पहुंचा टीआर
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के कई कॉलेजों में अबतक टीआर नहीं भेजा गया है. कई छात्र अब भी विवि का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनके हाथ निराशा लग रही है. आरडीएस कॉलेज के छात्रों ने इस मामले की शिकायत प्रॉक्टर से की है. छात्रों ने बताया कि उन्हें कॉलेज में टीआर नहीं दिखाए जा […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के कई कॉलेजों में अबतक टीआर नहीं भेजा गया है. कई छात्र अब भी विवि का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनके हाथ निराशा लग रही है. आरडीएस कॉलेज के छात्रों ने इस मामले की शिकायत प्रॉक्टर से की है.
नहीं मिल रहे मार्क्स
कॉलेजों में टीआर जल्द न भेजने का एक बड़ा कारण मार्क्स का न मिलना. कंट्रोलर डॉ सतीश कुमार राय ने बताया कि कई छात्रों के मार्क्स नहीं मिल रहे हैं. इससे टीआर भेजने में देरी हो रही है. इस कारण पेंडिंग की समस्या भी आ रही है. इसके लिए अतरिक्त कर्मचारियों को लगाया गया है. टीपी वर्मा कॉलेज के स्नातक पार्ट टू के 60 से अधिक छात्रों के नंबर टीआर में दर्ज ही नहीं हो सके हैं. इस वजह टीआर नहीं भेजे गये. यह काॅलेज तो मात्र एक उदाहरण है. ऐसे कई कॉलेज हैं जिनके साथ इसी तरह की समस्या है. विवि की इस लापरवाही का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement