साख बचाने को कंपनी भेजती थी दोबारा सामान
Advertisement
ऑनलाइन कंपनी के कर्मियों ने किया था गबन
साख बचाने को कंपनी भेजती थी दोबारा सामान पहले दो कर्मचारियों की हो चुकी है गिरफ्तारी मायके से पैसा नहीं लायी, तो अवैध काम का बनाया दबाव मुजफ्फरपुर : पत्नी के नाम पर बैंक से 15.50 लाख का कर्ज लिया. कर्ज चुकाने के लिए पांच लाख रुपये मायके से लाने का दबाव डाला और जब […]
पहले दो कर्मचारियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
मायके से पैसा नहीं लायी, तो अवैध काम का बनाया दबाव
मुजफ्फरपुर : पत्नी के नाम पर बैंक से 15.50 लाख का कर्ज लिया. कर्ज चुकाने के लिए पांच लाख रुपये मायके से लाने का दबाव डाला और जब पत्नी ने मायके से रुपये लाने से इनकार किया, तो पति उस पर अवैध काम करने का दबाव बनाने लगा. पीड़िता ने परेशान होकर महिला थाने में लिखित शिकायत करायी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
बैंक से लिया कर्ज
2005 में दीपा कुमारी (काल्पनिक नाम) की शादी सदर थाना के मझौलिया निवासी राजेश कुमार से हुई थी. कुछ दिन पहले राजेश ने दीपा को बैंक से लोन लेने को
कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया. इसके बाद उसने बैंक में खाता खुलवाने के नाम पर पीएनबी बैंक के कुछ फार्म पर उसके दस्तखत ले लिये. बाद में जब बैंक ने दीपा को 15 लाख, 62 हजार, 234 रुपये ऋण वसूली के लिए नोटिस भेजा तो उसे सबकुछ समझ में आ गया. राजेश ने कुछ स्थानीय लोगों से भी कर्ज ले रखा था. इसका तगादा लगातार किया जा रहा था.
कलयुगी पति की करतूत, सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया की घटना
पत्नी के नाम पर लिये 15.50 लाख का कर्ज
मायके से पांच लाख लाने का डाला था दबाव
पीड़िता महिला थाने में दर्ज कराया मामला
केरोसिन डाल की थी हत्या की कोशिश
पांच लाख दहेज मांगा
बैंक व कजर्दारों ने जब राजेश पर कर्ज की अदायगी के लिए लगातार दबाव बनाया, तो उसने दीपा को मायके से पांच लाख रुपये दहेज में लाने की बात कह दी. इनकार करने पर हाथ-पैर बांध उसके शरीर पर केरोसिन डाल कर जान से मारने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों के जुटने पर उसकी जान बचायी.
कर्जदार को लाया घर
बाद में राजेश ने उसे अवैध काम करने की बात कही. पहले तो दीपा इसे मजाक समझा. 17 अप्रैल को राजेश एक कजर्दार को अपने घर ले आया. दीपा जब चाय बनाने गयी, तो वह व्यक्ति ईल हरकत करने लगा. विरोध करने पर आसपास के लोग जुट गये. इस बीच वह व्यक्ति भाग गया. कुछ देर के बाद राजेश जब घर आया, तो दीपा ने उससे इसकी शिकायत की. लेकिन राजेश ने उसका साथ देने के बजाय उसे जान से मार देने की धमकी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement