22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक माह रेकी कर व्यवसायी के कर्मी से हुई थी लूटी

मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज गेट पर साईं इंटरप्राइजेज कंपनी के कर्मचारियों को गोली मार 2.65 लाख रुपये लूट मामले में गिरफ्तार रितेश कुमार व दिनेश कुमार झा को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. दोनों से पूछताछ में उसने लूटकांड में शामिल अपने दो और दोस्त सुबोध पटेल व बिट्टू का नाम बताया है. पुलिस […]

मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज गेट पर साईं इंटरप्राइजेज कंपनी के कर्मचारियों को गोली मार 2.65 लाख रुपये लूट मामले में गिरफ्तार रितेश कुमार व दिनेश कुमार झा को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. दोनों से पूछताछ में उसने लूटकांड में शामिल अपने दो और दोस्त सुबोध पटेल व बिट्टू का नाम बताया है.
पुलिस के पूछताछ में रितेश ने बताया कि सकरा निवासी सुबोध पटेल ने ही इस लूटकांड की योजना बनायी थी. एक माह पूर्व से सुबोध एलएस कॉलेज गेट के अंदर एसबीआइ बैंक की रेकी कर रहा था. वहां कंपनी के रुपये जमा करने लगातार आ रहे चंदन मिश्र को वह पहचान चुका था. इस कांड को अंजाम देने के लिए उसने कटरा थाने के धनौर निवासी बिट्टू कुमार व ताजपुर के खारी गांव निवासी रीतेश से संपर्क किया. घटना के दिन 29 फरवरी को रीतेश अपने गांव खारी से पहले कच्ची-पक्की पहुंचा. वहां से वह अघोरिया बाजार होते हुए एलएस कॉलेज गेट पर पहुंचा. जहां पर सुबोध ने बिट्टू व रितेश को पिस्टल उपलब्ध कराया.
बिट्टू व सुबोध ने कर्मचारियों पर चलायी गोली : सुबोध एलएस कॉलेज के अंदर ही इस लूट की घटना को अंजाम देना चाह रहा था. लेकिन रितेश ने इनकार कर दिया. इसके बाद सुबोध ने उसे बाइक ड्राइव करने की जिम्मेवारी दे दी. घटना के पूर्व रितेश बाइक लेकर एलएस कॉलेज के गेट पर कंपनी के कर्मचारी का इंतजार कर रहा था. सुबोध चंदन मिश्र को पहचानता था. सुबोध ने चंदन मिश्र व ध्रुव नारायण सिंह को रुपयों भरा बैग लेकर आते देखा. इसके बाद रितेश ने अपनी बाइक स्टार्ट कर ली. वहीं सुबोध ने कर्मचारियों की बाइक को रोक कर बैंग छीनने का प्रयास किया. लेकिन चंदन रुपये भरे बैंग को छोड़ नहीं रहा था. इसपर झुझलाये बिट्टू ने अपने कमर से पिस्टल निकाल उसपर गोली चला दी. बिट्टू के गोली चलाने के बाद सुबोध ने भी ध्रुव पर गोली चला दी. गोली लगने के बाद चंदन मिश्र के हाथ से रुपये भरे बैग लेकर तीनों फरार हो गये.
अघोरिया बाजार से ऑटो से अपने घर गया रितेश : लूटकांड को अंजाम देने के बाद सुबोध ने रीतेश को अघोरिया बाजार चौक पर उतार दिया और वह विट्टू के साथ मिठनपुरा होते हुए फरार हो गया. रितेश अधोरिया बाजार चौक पर ऑटो पकड़ पहले कच्ची-पक्की चौक पर गया. इसके बाद वहां से बस पकड़ ताजपुर चला गया. बाद में सुबोध पटेल ने रीतेश को 70 हजार रुपया हिस्सा दिया.
29 फरवरी हो हुई थी लूट
दो माह पूर्व 29 फरवरी को एलएस कॉलेज के मुख्य द्वार पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने साईं इन्टरप्राईजेज के कर्मचारी ध्रुव नारायण सिंह व चंदन मिश्र को गोली मारकर ढाई लाख से भरी बैग को छीन लिया था. काजीमुहम्मदपुर पुलिस ने घायल दोनों एजेंसीकर्मी को इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भरती कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें