27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा विवाद से सफाई ठप

मुजफ्फरपुर: नगर आयुक्त की सख्ती के बाद भी सीमा विवाद के कारण सफाई कार्य ठप है. शहर के माड़ीपुर स्थित चित्रगुप्तपुरी मोहल्ले को कूड़ा डंपिंग प्लेस बना दिया गया है. मोहल्ले के लोगों का कहना है, यहां से नियमित कूड़ा का उठाव नहीं होता है. वहीं, अलग से कूड़ा ला कर मोहल्ले की सड़कों पर […]

मुजफ्फरपुर: नगर आयुक्त की सख्ती के बाद भी सीमा विवाद के कारण सफाई कार्य ठप है. शहर के माड़ीपुर स्थित चित्रगुप्तपुरी मोहल्ले को कूड़ा डंपिंग प्लेस बना दिया गया है. मोहल्ले के लोगों का कहना है, यहां से नियमित कूड़ा का उठाव नहीं होता है.

वहीं, अलग से कूड़ा ला कर मोहल्ले की सड़कों पर डाल दिया जाता है. मोहल्ले वासियों की माने तो दो वार्डो के सीमा विवाद के कारण पिछले कई महीने से यहां सफाई कार्य ठप है. रामबाबू व भूपेश कुमार ने बताया कि चित्रगुप्तपुरी मोहल्ले में वार्ड-8 व वार्ड-9 का सीमा पड़ता है. इससे हमेशा सफाई के मामले में टाल मटोल होता रहा है. नगर निगम के कर्मचारी कभी भी सफाई के लिए नहीं पहुंचते. इस संबंध में वार्ड पार्षद से शिकायत की गयी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

नहीं सुनते सफाई कर्मी
प्रतीक कुमार : पिछले कई महीने से गंदगी के कारण मोहल्ले की स्थिति बदहाल हो गयी है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.

आनंद कुमार : नगर निगम को टैक्स देने के बाद भी काई सुविधा नहीं मिल रही है. निगम के सफाई कर्मी बाहरी कूड़ा को ला कर मोहल्ले में डाल देते हैं, इससे स्थिति बदतर हो गयी है.

नाला जाम होने से स्कूल के पास जलजमाव: मुजफ्फरपुर. सरैयागंज स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल (जूनियर) के सामने नाला का बहाव रूक जाने के कारण बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या के समाधान के लिए विद्यालय प्रबंधन ने नगर आयुक्त सीता चौधरी को पत्र लिखा है. बताया गया है कि विद्यालय के पूर्व दक्षिण कोने पर चहारदीवारी के पास नाला कचरा से जाम हो गया है. पानी निकासी बंद होने से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. प्रबंधन का कहना है कि करीब एक हजार छात्र-छात्रएं विद्यालय में पढ़ते हैं, जिनके स्वास्थ्य की सुरक्षा के ख्याल से नाला की सफाई कराना अनिवार्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें