Advertisement
दुष्कर्म की जांच रिपोर्ट नहीं मिलने पर हंगामा
मुजफ्फरपुर : मूक-बधिर लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में मेडिकल रिपोर्ट नहीं मिलने पर शनिवार को कुढ़नी के सुमेरा नूरनगर के लोगों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. 19 वर्षीय पीड़िता को लेकर सीएस कार्यालय पहुंचे करीब एक सौ लोग सीएस से मेडिकल रिपोर्ट देने की मांग कर रहे थे. हंगामे की सूचना पर […]
मुजफ्फरपुर : मूक-बधिर लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में मेडिकल रिपोर्ट नहीं मिलने पर शनिवार को कुढ़नी के सुमेरा नूरनगर के लोगों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. 19 वर्षीय पीड़िता को लेकर सीएस कार्यालय पहुंचे करीब एक सौ लोग सीएस से मेडिकल रिपोर्ट देने की मांग कर रहे थे. हंगामे की सूचना पर अस्पताल उपाधीक्षक एनके चौधरी ने लोगों से बात कर मामला शांत कराया. उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट पहले पुलिस को दिया जा चुका है. पैथोलॉजिकल रिपोर्ट बन कर तैयार है, लेकिन इसे पुलिस को ही दिया जायेगा. थाने से सबंधित पदाधिकारी के आने पर रिपोर्ट सौंप दिया जायेगा.
मामले को रफा-दफा करने का लगाया आरोप :
नूरनगर पंचायत के मुखिया मो खुर्शीद आलम का कहना थाकि पीड़िता का घर नूरनगर में है. उसके घर के पास के चाय दुकानदार सतीश महतो ने चॉकलेट का लालच देकर इसके साथ 24 अप्रैल को दुष्कर्म किया. इसके बाद पीड़िता ने यह जानकारी अपने परिवार को दी. हमलोगों ने तुर्की ओपी में 25 को आवेदन दिया. उसके बाद पुलिस ने लड़की का मेडिकल चेकअप कराया. लेकिन फाइनल रिपोर्ट अब तक नहीं दिया गया है. पुलिस मामले को रफा दफा करने का प्रयास कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement