मुजफ्फरपुर: जनहित अधिवक्ता मंच के सचिव सुशील कुमार सिंह व बार एसोसिएशन के सचिव सच्चिदानंद सिंह अधिवक्ताओं के साथ गुरुवार आइजी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मनियारी थाना क्षेत्र के रतनौली गांव निवासी जनार्दन ठाकुर को सुरक्षा प्रदान करने के साथ धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
उनके साथ स्टेट बार के मेंबर उमेश प्रसाद सिंह भी मौजूद थे. उनका कहना था कि 6 जनवरी को अधिवक्ता राम कुमार ठाकुर हत्याकांड के आरोपित मुखिया राज कुमार सहनी व उनके पुत्र ने उनके भाई जनार्दन ठाकुर के आवास पर आ कर गाली-गलौज के साथ-साथ हत्या करने की धमकी दी. सूचना देने के बाद भी मनियारी थाना ने कोई कार्रवाई नहीं की.
थाना प्रभारी पर मुखिया से मिले होने का आरोप लगाया गया है. दोनों अभियुक्त पर पहले से ही अधिवक्ता हत्याकांड में गैर जमानतीय वारंट निर्गत है. इसके बावजूद अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. उनके घर की पुलिस कुर्की भी नहीं कर पायी है.