22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन बैंक एकाउंट से 20 लाख का गबन

मुजफ्फरपुर : ऑनलाइन शॉपिंग के इस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों ने सामान के अलावा बैंक एकाउंट से भी पैसे की निकासी की है. इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब 11 अप्रैल को ऑडिट किया जा रहा था. ऑडिट के दौरान तीन बैंक एकाउंट से पैसे की निकासी की गयी है. ऑडिट में इस […]

मुजफ्फरपुर : ऑनलाइन शॉपिंग के इस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों ने सामान के अलावा बैंक एकाउंट से भी पैसे की निकासी की है. इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब 11 अप्रैल को ऑडिट किया जा रहा था. ऑडिट के दौरान तीन बैंक एकाउंट से पैसे की निकासी की गयी है. ऑडिट में इस बात का भी खुलासा हुआ कि पैसे का गबन बैंक ऑफ इंडिया,

बैंक ऑफ महाराष्ट्रा और इंदु सिंद बैंक से की गयी है. कंपनी ने इन बैंकों से जिन कर्मचारियों ने पैसे की निकासी की है, उसकी भी जांच पुलिस से करा रही है. जिन कर्मचारियों ने बैंक से पैसे का लेनदेन किया है, पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस को पूछताछ में कर्मचारियों से ऐसी जानकारी मिली है कि जो बैक से पैसे का लेनदेन किया गया है. उसमें सामान वापसी के बाद ग्राहक के बैंक एकाउंट में पैसे भेजे गये हैं. पुलिस अब उस बैंक एकाउंट को खंगाल रही है, जिसमें पैसे को भेजा गया है.

तीन बैंक एकाउंट से 20 लाख रुपये का गबन
कर्मचारियों ने तीन बैंक एकाउंट से करीब 20 लाख रुपये का गबन किया है. पुलिस जांच में यह बात सामने आयी है कि अक्तूबर 2015 से अप्रैल 2016 के अंदर तक इन तीनों बैंक एकाउंट से रुपये की निकासी की गयी है. इस दौरान कंपनी के गोदाम से सामान की भी हेराफेरी की गयी है. जांच कर रहे प्रशिक्षु डीएसपी की माने तो जिन चारा लोगों को चिन्ह्ति किया गया है. उसके अलावा और भी कर्मचारी इसमें शामिल हैं. क्योंकि जिस तरह से बैंक एकाउंट से पैसे का गबन किया गया है, वह कर्मचारियों की मिली भगत के बिना नहीं हो सकती है.
यह था मामला
ऑनलाइन शॉपिंग से सामान गायब करने व समय पर सामग्री नहीं पहुंचने पर कंपनी से पैसा वसूल करने वाले चार नामजद कर्मचारी समेत अज्ञात पर कंपनी ने 60 लाख रुपये गबन की प्राथमिकी सदर थाने में दर्ज करायी थी. जिसके बाद पुलिस ने कंपनी के दो कर्मचारी अमन कुमार और निरंजन को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ में उसने अपने साथी आकाश कुमार व धीरज कुमार का नामों का खुलासा किया. जिसके बाद पुलिस अमन व निरंजन को जेल भेज दी और दोनों फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. कंपनी के एरिया मैनेजर मुकेश कुमार ने सदर थाने में गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें