मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद नक्सली को न्यायालय ले जाने के क्रम में हमले का खतरा मंडरा रहा है. नक्सली जेल में बंद अपने साथी को छुड़ाने के लिये रास्ते में धावा बोल सकते हैं. इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है. एसएसपी विवेक कुमार ने जेल की सुरक्षा का जायजा लेकर जेल मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी है. उन्होंने अपनी समीक्षा रिपोर्ट में जेल की सुरक्षा बढ़ाने से लेकर हर आने जाने पर नजर रखने की बात कही है. रिपोर्ट में उन्होंने कहा है कि केंद्रीय कारा पूर्वी उत्तरी छोड़ पर स्थित है, जिसके कुछ ही दूरी पर गंडक नदी व दियारा इलाका है. इस रास्ते से नक्सली यहां आसानी से आ जा सकते हैं.
Advertisement
नक्सली को कोर्ट ले जाने के दौरान हमले की आशंका
मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद नक्सली को न्यायालय ले जाने के क्रम में हमले का खतरा मंडरा रहा है. नक्सली जेल में बंद अपने साथी को छुड़ाने के लिये रास्ते में धावा बोल सकते हैं. इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है. एसएसपी विवेक कुमार ने जेल की सुरक्षा का जायजा […]
जेल में हार्डकोर चार पुरुष व दो महिला नक्सली हैं बंद
केंद्रीय कारा में चार हार्डकोर पुरुष नक्सली व दो महिला नक्सली बंद हैं. इसके अलावा तिरहुत पश्चिमी जोनल कमेटी के कमांडर लालबाबू सहनी उर्फ भाष्कर भी केंद्रीय कारा में हैं. एक सप्ताह पहले छपरा जिला के हार्डकोर नक्सली गजेंद्र राउत भी जेल में शिफ्ट किये गये हैं. नक्सली को छुड़ाने के लिये भाकपा माओवादी संगठन भी हमला कर सकते हैं. भाष्कर व गजेंद्र राउत जैसे शातिर दिमाग के नक्सली को छुड़ाने की दिशा में भाकपा माओवादी संगठन द्वारा न्यायालय ले जाने के दौरान हमला कर सकते हैं.
जेल के आसपास के दुकानों को भी हटाया जाय
कारा के आसपास लगे दुकानों को भी हटाने की बात कही गयी है. वही चहारदीवारी को भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से मजबूत करने की बात कही गयी है. इसके साथ ही बंदियों से मुलाकाती करने जाने वाले हर लोगों पर नजर रखी जाये.
जेल के उत्तरी छोड़ पर बनेंगे पुलिस मोरचा
सुरक्षा के दृष्टिकोण से उत्तर तरफ वाले सड़क किनारे के मुख्य गेट के अगल-बगल में पुलिस मोरचा बनाये जाने की बात कही गयी है. इसके अलावा जेल के बाहरी घेरे के चारों ओर छह वाच टावर और बनाये जाये. जेल के समीप महिलाओं की जांच के लिये 2-8 महिला बल की प्रतिनियुक्ति की जाये. इसके साथ ही कारा के मुख्य गेट पर 2-8 सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की जाये, ताकि आने जाने वाले लोगों की जांच सही से की जा सके. इसके साथ ही बाहरी गेट व अंदर के गेट पर पिस्टल के साथ पुलिस जवान तैनात करने की बात कही गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement