इसे बाद विवि के वेबसाइट पर रिजल्ट तो निकाल दिया, लेकिन उसमें गड़बड़ी की बात सामने आयी. वेबसाइट पर निकाले गये रिजल्ट में विवि ने सभी विषयों के नंबर नहीं दर्ज किये. इसकी वजह से छात्रों में अभी संशय की स्थिति बरकरार है. इस बीच विवि औपबंधिक रिजल्ट जारी कर पीजी का फार्म भरवाने की तैयारी में जुट गया है.
Advertisement
औपबंधिक अंकपत्र पर पीजी में एडमिशन!
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के स्नातक पार्ट थर्ड के छात्रों काे परीक्षा खत्म होने के चार माह बाद भी मार्क शीट नहीं मिल सका है. जबकि विवि ने पीजी फर्स्ट सेमेस्टर का फार्म भरने की घोषणा कर दी है. स्थिति यह है कि औपबंधिक अंकपत्र के जरिये एडमिशन फार्म भराने की तैयारी में विवि जुटा […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के स्नातक पार्ट थर्ड के छात्रों काे परीक्षा खत्म होने के चार माह बाद भी मार्क शीट नहीं मिल सका है. जबकि विवि ने पीजी फर्स्ट सेमेस्टर का फार्म भरने की घोषणा कर दी है. स्थिति यह है कि औपबंधिक अंकपत्र के जरिये एडमिशन फार्म भराने की तैयारी में विवि जुटा है. ऐसे में अगर छात्रों को अन्य कोई फार्म भरना हो तो उनके सामने संकट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. विवि में परीक्षा से लेकर रिजल्ट की लेट-लतीफी छात्रों के भविष्य को हर साल संकट में डाल रही है. लेकिन इस दिशा में विवि की तरफ से कोई सुधार नहीं दिख रहा है.
इस वजह से छात्रों को हर साल रिजल्ट के लिए आंदोलन करना पड़ता है. स्नातक थर्ड पार्ट के छात्रों को विवि ने अब तक अंकपत्र नहीं सौंपा है, जबकि परीक्षा दिसंबर माह में खत्म हो चुकी है. नियम से 45 दिनों के अंदर परीक्षा का रिजल्ट निकल जाना चाहिए. इस बीच रेलवे की वैकेंसी निकली थी. अंकपत्र हीं मिलने की वजह से छात्रों को फार्म भरने में समस्या हो रही थी. छात्रों ने इसके लिए जबरदस्त आंदोलन किया था. मामला राजभवन तक पहुंच गया था. इस पर कुलपति ने लिखित तौर पर छात्रों को आश्वासन दिया था.
इसे बाद विवि के वेबसाइट पर रिजल्ट तो निकाल दिया, लेकिन उसमें गड़बड़ी की बात सामने आयी. वेबसाइट पर निकाले गये रिजल्ट में विवि ने सभी विषयों के नंबर नहीं दर्ज किये. इसकी वजह से छात्रों में अभी संशय की स्थिति बरकरार है. इस बीच विवि औपबंधिक रिजल्ट जारी कर पीजी का फार्म भरवाने की तैयारी में जुट गया है.
बीआरए बिहार विवि की लापरवाही का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. विवि ने एडमिशन फार्म के लिए जिस आैपबंधिक अंकपत्र के जरिये फार्म भरवाने की तैयारी में है, वह केवल विवि में ही मान्य होगा. प्रदेश से बाहर या फिर किसी और विवि में आैपबंधिक अंकपत्र के आधार पर ही छात्रों का एडमिशन हो सकता है.
साइंस व काॅमर्स के छात्रों की मार्कशीट कॉलेजों में भेजी जा रही है. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जल्द ही आर्ट के छात्रों का भी रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.
डॉ पकंज कुमार, परीक्षा नियंत्रक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement