21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रेडिंग सिस्टम से जारी होगा आठवीं का परिणाम

मुजफ्फरपुर : प्राइवेट स्कूलों से होड़ के लिये सरकारी स्कूलों में भी बदलाव किया जा रहा है. सर्वशिक्षा अभियान के तहत आठवीं के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिये इस बार ग्रेडिंग सिस्टम से परिणाम जारी किया जायेगा. इसके लिये तीन कैटेगरी निर्धारित की गयी है. बेहतर परिणाम लाने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया जाएगा. […]

मुजफ्फरपुर : प्राइवेट स्कूलों से होड़ के लिये सरकारी स्कूलों में भी बदलाव किया जा रहा है. सर्वशिक्षा अभियान के तहत आठवीं के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिये इस बार ग्रेडिंग सिस्टम से परिणाम जारी किया जायेगा. इसके लिये तीन कैटेगरी निर्धारित की गयी है.

बेहतर परिणाम लाने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया जाएगा. जिले में 1392 मध्य विद्यालय है, जिसमें 1340 विद्यालयों में ही आठवीं में बच्चों का नामांकन हुआ था. कुल 91,077 बच्चे नामांकित है, जिसमें 87,759 बच्चों ने परीक्षा दी. भाषा, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में हिंदी माध्यम में 83,276 व उर्दू माध्यम में 4483 परीक्षार्थी शामिल हुए.

डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान नीता कुमारी पांडेय ने बताया कि आठवीं के बच्चों की रिपोर्ट ग्रेडिंग के आधार पर तैयार की जाएगी. 40 फीसदी से कम अंक लाने वाले बच्चों को ग्रेड-सी मिलेगा, जबकि 41 से 70 फीसदी तक ग्रेड-बी होगा. 70 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले बच्चे ग्रेड-ए में शामिल किये जाएंगे. इस व्यवस्था से बच्चों की मॉनीटरिंग करने में भी सुविधा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें