21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि में छात्रों ने किया हंगामा, सौंपा ज्ञापन

विवि में भूगोल विभाग के पुस्तकालय में काफी अर्से से ताला लगे रहने पर छात्रों ने हंगामा किया. उनका आरोप है कि विवि मनमाने तरीके से फीस की वसूली कर रहा है. हालांकि प्रोवीसी के समझाने पर मामला शांत हुआ. छात्र व छात्राओं ने लगाया आरोप मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के पीजी भूगोल सेकेंड […]

विवि में भूगोल विभाग के पुस्तकालय में काफी अर्से से ताला लगे रहने पर छात्रों ने हंगामा किया. उनका आरोप है कि विवि मनमाने तरीके से फीस की वसूली कर रहा है. हालांकि प्रोवीसी के समझाने पर मामला शांत हुआ.
छात्र व छात्राओं ने लगाया आरोप
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के पीजी भूगोल सेकेंड सेमेस्टर के छात्रों ने शनिवार को लाइब्रेरी सहित अन्य समस्याओं को लेकर हंगामा किया. विवि में पदाधिकारी न देख छात्र व छात्राओं का गुस्सा और भी बढ़ गया. हालांकि प्रोवीसी मौजूद थे. उनसे मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि 2008 से पीजी के भूगोल विभाग की लाइब्रेरी में ताला लगा हुआ है.
इस कारण छात्रों को किताब नहीं मिल पा रहा है. मामले को लेकर प्रोवीसी ने विभागाध्यक्ष को बुलाकर जानकारी ली. साथ ही लाइब्रेरी खुलवाने की बात कही.
छात्रा प्रीति प्रिया, रितू कुमारी, पिंकी कुमारी, नेहा चौधरी, नूहरत जहां, अवानिका कुमारी, कुमारी निभा, अपराजिता, शाहीना प्रवीण, रुबी कुमारी रश्मि, सीमा कुमारी, कुमकुम कुमारी, ममता कुमारी, पूनम कुमारी, रीना कुमारी सहित छात्र रितेश कुमार, रवि कुमार, शत्रुघ्न कुमार आदि ने बताया कि भूगोल विभाग में 2008 से लाइब्रेरी बंद है. जबकि छात्रों का सेकेंड सेमेस्टर खत्म होने को है.
इसके चलते छात्रों को बाहर से किताब खरीदना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए कई बार हंगामा भी हो चुका हैं, लेकिन आश्वासन ही मिलता रहा है. प्रोवीसी के आश्वासन बाद मामला शांत हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें