मुजफ्फरपुर: जिला बार एसोसिएशन की आम सभा में शनिवार को अधिवक्ताओं ने जम कर हंगामा किया. हंगामे की वजह से कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवमोहन के इस्तीफा वापस लिये जाने पर फैसला नहीं हो सका.
स्टेट बार काउंसिल के निर्देश पर अधिवक्ताओं की सभा बार लाइब्रेरी हॉल में बुलायी गयी. जब महासचिव सच्चिदानंद सिंह ने सभा में अध्यक्ष शिव मोहन के इस्तीफा वापस लिये जाने का मामला रखा तो अधिवक्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. इस्तीफा वापस लिये जाने के सवाल पर अधिवक्ता दो खेमे में बंट गये.
कई अधिवक्ता इस्तीफा वापस लेने के समर्थन व कई विरोध में खड़ा हो गये. सभा में अफरा-तफरी की स्थिति हो गयी. हालांकि महासचिव उन्हें शांत कराने की कोशिश करते रहे. हालांकि उन्हें इसमें सफलता नहीं मिल सकी. ऐसी स्थिति में कार्यवाही स्थगित कर दी गई. कार्यवाही पुस्तिका पर अधिवक्ताओं का हस्ताक्षर तक नहीं हो सका. महासचिव ने स्टेट बार काउंसिल को पूरे मामले की जानकारी दी. वहां से निर्देश प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि शुक्रवार को कार्यकारिणी की बैठक बुलायी गई थी. बैठक में इस्तीफा वापस लेने का मामला रखे जाने के बाद हंगामा गया था. इस वजह से बैठक स्थगित करते हुए शनिवार को आम सभा बुलाने का निर्णय लिया गया था. बैठक में बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जयमंगल प्रसाद, त्रेता कुमार दूबे के अलावा कार्यकारिणी के कई सदस्य व अधिवक्ता मौजूद थे.