28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब स्थान मंदिर के पास बनेगा पुलिस पिकेट

कुणाल मुजफ्फरपुर : मशहूर गरीबस्थान मंदिर व महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में शुमार कांटी थर्मल पावर स्टेशन पर आतंकी हमले का खतरा है. खुफिया व विशेष शाखा की रिपोर्ट के आधार पर अब प्रशासन ने इन स्थानों की सुरक्षा चौकसी बढ़ाने का फैसला लिया है. इसके लिए दोनों स्थलों की सुरक्षा की जांच करायी गयी. जांच प्रशासन, […]

कुणाल
मुजफ्फरपुर : मशहूर गरीबस्थान मंदिर व महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में शुमार कांटी थर्मल पावर स्टेशन पर आतंकी हमले का खतरा है. खुफिया व विशेष शाखा की रिपोर्ट के आधार पर अब प्रशासन ने इन स्थानों की सुरक्षा चौकसी बढ़ाने का फैसला लिया है.
इसके लिए दोनों स्थलों की सुरक्षा की जांच करायी गयी. जांच प्रशासन, पुलिस व खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने मिल की. इसी के आधार पर रिपोर्ट तैयार की, जिसमें गरीबनाथ मंदिर में पुलिस पिकेट खोलने का प्रस्ताव दिया गया है. साथ ही दो वाच टावर भी बनाने को कहा गया है.
रिपोर्ट के प्रस्तावों को जिलाधिकारी ने लागू करने का निर्देश दिया है. सुरक्षा की व्यवस्था करने के लिए दोनों एसडीओ, नगर व पश्चिमी डीएसपी व विशेष शाखा के डीएसपी को जिम्मेवारी दी गयी है. शहर में स्थापित एक और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान आइडीपीएल (इंडियन ड्रग्स फॉर्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, बेला) पर भी आतंकी खतरा की आशंका जतायी गयी है.
यह फिलहाल बंद हैं, लेकिन इसके परिसर में करोड़ों रुपये की मशीनें हैं. डीएम ने एसडीओ पूर्वी को प्रतिष्ठान की जांच कर यथाशीघ्र सिक्यूरिटी ऑडिट रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि वहां की सुरक्षा चौकसी भी बढ़ायी जा सके.
सिक्यूरिटी ऑडिट टीम ने बीते पांच व 25 मार्च को गरीबस्थान मंदिर का स्थल निरीक्षण किया था. इस टीम में एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, नगर डीएसपी आशीष आनंद, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार व स्पेशल ब्रांच के लिए इंस्पेक्टर दिलीप कुमार शामिल थे. टीम ने अपनी रिपोर्ट में मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को अपर्याप्त बताते हुए इसमें सुधार के लिए सुझाव दिये.
इसके तहत मंदिर के समीप पुलिस पिकेट की स्थापना, जिसमें एसआइ या एएसआइ स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में एक सेक्शन सश पुलिस बल, दस लाठी पार्टी (महिला पुलिस कर्मी सहित) की तैनाती होनी है. इसके अलावा मंदिर में आने-जाने वालों पर नजर रखने के लिए सड़क के पूर्वी व पश्चिमी छोर परवाच टावर बनाया जायेगा
.
सीआइएसएफ का सहयोग करेगी स्थानीय पुलिस
कांटी थर्मल पावर स्टेशन के सिक्यूरिटी ऑडिट के लिए टीम ने बीते 17 मार्च को स्थल निरीक्षण किया था.
टीम में डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार, कांटी थानाध्यक्ष विजय कुमार, विशेष शाखा के इंस्पेक्टर दिलीप कुमार व इंस्पेक्टर रतन लाल ठाकुर (जीओ पश्चिमी) शामिल थे.
रिपोर्ट में बताया गया है कि पावर स्टेशन जिस क्षेत्र में स्थापित है, वह नक्सल प्रभावित है. फिलहाल वहां की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआइएसएफ जवान संभाल रहें हैं. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में सुरक्षा में स्थानीय पुलिस से भी सहयोग की जरूरत बतायी है.
पुलिस मुख्य रूप से स्थानीय पुलिस यहां काम करने वाले कर्मचारियों व मजदूरों का सत्यापन करेगी. इसके अलावा यहां उपलब्ध दस्तावेजों की सिक्यूरिटी भी बढ़ायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें