डूबे किशोर का शव बरामदगायघाट. बेनीबाद ओपी अन्तर्गत बलौर गांव में बुधवार को बागमती नदी में डूबे 12 वर्षीय वीरेंद्र राय का शव गुरुवार की सुबह बांस के बाड़े में फंसा मिला. उपलाते शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. इसके बाद परिजन के हवाले किया. मालूम हो कि बुधवार के दिन नहाने के क्रम में बलौर के ही राहुल राय (18) व वीरेंद्र राय नदी में डूब गये थे . ग्रामीणों के सहयोग से राहुल का शव बुधवार को ही बरामद कर लिया गया. काफी खोजबीन के बावजूद वीरेंद्र का शव नहीं मिला था. इसके बाद ग्रामीणों ने नदी के बहाव के रास्ते में बांस का बाड़ा लगा दिया था. गुरुवार की सुबह शव बांस के बाड़े में फंस गया था. इधर वीरेंद्र का शव देख परिजन चित्कार करने लगे. खर्च के ब्योरे की होगी जांचगायघाट. प्रखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को सुबह ग्यारह बजे से पंचायत चुनाव अभ्यर्थियों के खर्च के ब्योरे की जांच की जायेगी. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार ने यह जानकारी दी. बताया कि सभी पदों के अभ्यर्थी एनेक्सचर 29 में अपने खर्च का ब्यौरा समर्पित करेंगे. उसकी जांच वाणिज्य कर पदाधिकारी आर के झा व बीसीओ शंकर चौधरी करेंगे .
BREAKING NEWS
Advertisement
डूबे किशोर का शव बरामद
डूबे किशोर का शव बरामदगायघाट. बेनीबाद ओपी अन्तर्गत बलौर गांव में बुधवार को बागमती नदी में डूबे 12 वर्षीय वीरेंद्र राय का शव गुरुवार की सुबह बांस के बाड़े में फंसा मिला. उपलाते शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. इसके बाद परिजन के हवाले किया. मालूम हो कि बुधवार के दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement