19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताड़ी व्यवसायियों का आंदोलन

ताड़ी व्यवसायियों का आंदोलनमुरौल. ताड़ी दुकानदारों ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग को जहांगीरपुर चौक पर जाम कर दिया. वे ताड़ी पर से प्रतिबंध हटाने की मांग कर रहे थे. सरकार के खिलाफ दुकानदारों ने जमकर नारेबाजी की. सूचना पर पहुंची पुलिस की बात नहीं मानी. सीओ के समझाने पर दिन के करीब दो बजे उनलोगों […]

ताड़ी व्यवसायियों का आंदोलनमुरौल. ताड़ी दुकानदारों ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग को जहांगीरपुर चौक पर जाम कर दिया. वे ताड़ी पर से प्रतिबंध हटाने की मांग कर रहे थे. सरकार के खिलाफ दुकानदारों ने जमकर नारेबाजी की. सूचना पर पहुंची पुलिस की बात नहीं मानी. सीओ के समझाने पर दिन के करीब दो बजे उनलोगों ने जाम हटाया.करीब 11 बजे दिन में सुरेश चौधरी, सुनील कुमार, विश्वनाथ महतो, विजय महतो, ओमप्रकाश चौधरी आदि अन्य ताड़ी दुकानदारों के साथ चौक पर जमा हो गये और आवागमन बाधित कर दिया. उनका कहना था कि ताड़ी दुकानें बंद किये जाने से उनकी रोजी रोटी बंद हो गयी है. परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कड़ी धूप के बीच जाम के कारण राहगीर बेहाल रहे. सीओ जितेंद्र कुमार सिंह ने उनकी मांगें सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया. नौ अप्रैल को समाहरणालय का घेराव करेंगे ताड़ी व्यवसायीमीनापुर. ताड़ी व्यवसायियों की प्रंखड स्तरीय बैठक गुरूवार को मुस्तफागंज बाजार में हुई. अध्यक्षता वार्ड सदस्य मनोज चौधरी ने की. इसमें ताड़ी व्यवसायियों ने सरकार के निर्णय पर गहरा आक्रोश जताया. इसके विरोध मे नौ अप्रैल को समाहरणालय पर धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया. वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने ताड़ी बंदी कर गरीबों के प्रति अपनी मंशा जगजाहिर कर दी है. दलित व महादलितों का पुश्तैनी कारोबार छीन कर उनके पेट पर लात मारी गयी है. यह महागंठबंधन के नेताओं के इशारे पर की गयी है. इससे पासी व अन्य महादलित व दलित परिवार के लोगों के समक्ष भुखमरी व रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. सरकार के इस निर्णय के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन होगा. बैठक में मनोज पासवान, रामेश्वर चौधरी, रंजीत पासवान, संजय चौधरी, जयलाल चौधरी, रघुनाथ चौधरी आदि उपस्थित थे. मुखिया से मांगा रोजगारबंदरा. ताड़ी दुकानदारों ने गुरुवार को पटसारा पासी चौक पर स्थानीय मुखिया फनीश कुमार का घेराव किया. उनसे रोजगार की मांग की. दर्जन भर महिला-पुरुषों ने ताड़ी रखने वाला बर्तन रास्ते पर रख कर उन्हें रोक दिया. टुनटुन महतो, मुन्ना महतो, सुक्कन महतो, शंभु महतो, विपत्त महतो, देवन महतो, सुरेंद्र महतो, अशर्फी महतो, शंकर महतो, दीपक महतो, संजय महतो व सुरेश महतो ने अपनी व्यथा सुनायी. मुखिया से कहा की ताड़ी बेच कर ही वे जीविकोपार्जन करते थे. शराब बंदी पर उम्मीद जगी थी की अब ताड़ी से अधिक आमदनी होगी.इसके लिए वे महाजन से कर्ज लेकर बर्तन भी खरीद लिए थे. इसी बीच ताड़ी पर भी पाबन्दी लग गयी. अब वे लोग कहीं के नहीं रह गए है. अब हम लोग क्या करें. मुखिया जी को कोई जबाब नहीं सूझ रहा था. किसी तरह वे वहां से निकल गये. मुखिया ने बताया कि रोजगार दिलाने कि दिशा में पहल की जायेगी.प्रतिनिधि4सकरासबहा जहांगीरपुर रोड किनारे चल रही ताड़ी दुकानों में छापामारी के दौरान पुलिस की कार्यशैली से आक्रोशित दुकानदारों ने सकरा हाईस्कूल, चांदनी चौक व ऐनुल हक चौक पर गुरुवार की सुबह आठ बजे सड़क जाम कर दिया. लाठी-डंडे के साथ वे उग्र प्रदर्शन करने लगे. वहां पहुंचे सीओ व पुलिस अधिकारी को भी उनका कोपभाजन बनना पड़ा. सीओ अजित कुमार झा ने उनकी बातें सरकार तक भेजने व मारपीट के आरोपितों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर दोपहर 12 बजे जाम हटवाया.जाम कर रहे दुकानदारों का आरोप था कि सुबह सात बजे दो बोलेरो पर सवार पुलिस टीम ने सकरा हाई स्कूल के निकट चल रही ताड़ी की दुकानों में छापामारी की. इस दौरान नंदू चौधरी, नारायण चौधर व विनोद चौधरी की दुकानों में घुसकर ताड़ी फेंक दिया. इस दौरान दुकानदारों के साथ मारपीट भी की. इसके विरोध में जब वहां के सभी ताड़ी कारोबारी एकजुट हुए तो पुलिस वाले भाग निकले. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया. राहगीरों को इस कारण काफी परेशानी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें