28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिखावा बना सदर अस्पताल का नशामुक्ति केंद्र

दिखावा बना सदर अस्पताल का नशामुक्ति केंद्रमरीजों को भरती कर इलाज के लिए तैयार नहीं हैं डॉक्टरअबतक लाये गये 29 मरीज, कोई भी मरीज भरती नहीं वरीय संवाददाता 4 मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में खुला नशामुक्ति केंद्र महज दिखावा बन कर रह गया है. केंद्र खुलने के दौरान अब तक 29 मरीज आये. इनमें से कई […]

दिखावा बना सदर अस्पताल का नशामुक्ति केंद्रमरीजों को भरती कर इलाज के लिए तैयार नहीं हैं डॉक्टरअबतक लाये गये 29 मरीज, कोई भी मरीज भरती नहीं वरीय संवाददाता 4 मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में खुला नशामुक्ति केंद्र महज दिखावा बन कर रह गया है. केंद्र खुलने के दौरान अब तक 29 मरीज आये. इनमें से कई मरीज सीरियस थे, लेकिन किसी मरीज को भरती नहीं किया गया. सीरियस लगने वाले मरीजों को रेफर कर दिया गया. कई मरीज जिनके हाथ-पांव कांप रहे थे, लेकिन वे शराब छोड़ने का हौसला लेकर आये थे, एेसे मरीजों की काउंसलिंग कर वापस कर दिया गया. आलम यह है कि दस बेडों का नशामुक्ति केंद्र खुलने के सातवें दिन भी खाली पड़ा है.विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं होने की बातनशामुक्ति केंद्र में फिलहाल तीन डॉक्टर मौजूद हैं. नोडल प्रभारी डॉ आरपी श्वेतांकी के अलावा डॉ हरेंद्र आलोक व डॉ गौरव कुमार हैं. नोडल प्रभारी कहते हैं कि उन्हें इलाज के लिए महज दो दिन का प्रशिक्षण मिला है. सीरियस मरीजों की चिकित्सा के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक चाहिए, जो उनके पास उपलब्ध नहीं है. इसके लिए सीएस को कहा गया है, लेकिन अबतक डॉक्टर की प्रतिनियुक्त नहीं की जा सकी है.ऑक्सीन व कार्डियक मॉनीटर नहींशराब के नशे वाले मरीजों का सबसे अधिक प्रभावित होने वाला अंग हर्ट व लीवर है. ऐसे मरीजों की गहन चिकित्सा करनी होती है. लेकिन नशामुक्ति केंद्र में ऑक्सीजन व कार्डियक मॉनीटर नहीं है. वार्ड में एसी तो लगा हुआ है, लेकिन संसाधन नहीं है. डॉक्टरों का कहना है कि ऐसी स्थिति में इलाज करना मुश्किल है. मरीज को कुछ हुआ तो उसकी जिम्मेवारी कौन लेगा. ::: वर्जन :::यहां की सभी जरूरतों से सीएस को अवगत कराया गया है. जब तक डॉक्टर व संसाधन की उपलब्धता नहीं होगी, अपेक्षित इलाज संभव नहीं है. – डॉ आरपी श्वेतांकी, नोडल प्रभारी, नशामुक्ति केंद्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें