बोचहां: थाना क्षेत्र के कर्णपुर मनभीतर गांव में बुधवार को एक नौवीं कक्षा की छात्र के साथ सामूहिक दुष्कर्म व हत्या का मामला सामने आया है. दोपहर में लीची के पेड़ पर उसका शव मिलने की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों ने सामूहिक दुष्क र्म के बाद हत्या की आशंका जतायी है.
छात्र के पिता ने बताया, उनकी पुत्री पारसनाथ उच्च विद्यालय में नौवीं की छात्र है. वह मंगलवार को करीब 12 बजे कोचिंग से घर लौटी थी. इसके बाद उसने अपने ममेरे भाई के मोबाइल फोन से किसी व्यक्ति से बात भी की. शाम पांच बजे वह शौच के लिए बाहर गयी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी. रात आठ बजे जब काम के बाद आया तो पता चला कि उनकी बेटी घर नहीं लौटी है. इसके बाद पूरी रात खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला. इस बीच पता चला कि शाम सात बजे वह अपनी एक सहेली के पास गयी थी. जहां उससे घर जाने की बात बोली. परिवार के लोगों में बेचैनी थी. तभी बुधवार को लीची गाछी में किसी लड़की का शव मिलने की सूचना मिली. घटनास्थल पर पहुंच कर देखा, तो वह उनकी लड़की का ही शव था. उसके शरीर पर जो जैकेट व पैंट था, वह उसका नहीं था. इससे लगता है कि लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की गयी है. शव को दुपट्टे से बांध कर लटकाया गया था.
सूचना मिलने के एक घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंची. जबकि तीन सौ गज की दूरी पर ही थाना है. इससे भड़के लोगों ने पेड़ से शव को उतारने से मना कर दिया. ग्रामीण घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने के बाद एएसपी आशीष भारती, इंस्पेक्टर एमएन शरण, अहियापुर व गायघाट पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने लड़की के पिता व ग्रामीणों का बयान दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने शव को पेड़ से उतारने का प्रयास किया. इसी बीच भाकपा माले के रामबालक सहनी ने प्रशासन से खोजी कुत्ता बुलाने की मांग की. बाद में एएसपी ने खोजी कुत्ते को लाने का निर्देश दिया. खोजी कुत्ता आने के बाद ग्रामीणों ने शव को पेड़ से उतारने दिया.