बाद में प्लेटफॉर्म पर गाड़ी के लगने से पूर्व कब्जा किये यात्रियों को बोगी से निकालने में आरपीएफ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. सप्तक्रांति के जेनरल बोगी को खाली कराने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग की भी कोशिश की. इसके बाद यात्री खुद से बोगी से निकल भागने लगे. हालांकि, जनसाधारण एक्सप्रेस में यात्रियों की काफी भीड़ होने के कारण आरपीएफ के जवान के डराने-धमकाने के बाद बोगी खाली नहीं हो सका.
Advertisement
जनसाधारण व सप्तक्रांति में चढ़ने के लिए मारामारी
मुजफ्फरपुर: होली के बाद परदेस वापस लौटने वाले यात्रियों की भीड़ धीरे-धीरे और बढ़ती जा रही है. मंगलवार को यार्ड में खड़ी मुजफ्फरपुर से आनंद विहार को जाने वाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस के साथ-साथ हावड़ा को जानेवाली जनसाधारण एक्सप्रेस में यात्रियों ने कब्जा कर लिया. बाद में प्लेटफॉर्म पर गाड़ी के लगने से पूर्व […]
मुजफ्फरपुर: होली के बाद परदेस वापस लौटने वाले यात्रियों की भीड़ धीरे-धीरे और बढ़ती जा रही है. मंगलवार को यार्ड में खड़ी मुजफ्फरपुर से आनंद विहार को जाने वाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस के साथ-साथ हावड़ा को जानेवाली जनसाधारण एक्सप्रेस में यात्रियों ने कब्जा कर लिया.
रिजर्वेशन काउंटर पर हंगामा. रिजर्वेशन काउंटर पर यात्रियों की अधिक भीड़ को लेकर प्रथम पाली में कई बार यात्रियों ने हंगामा किया. सबसे ज्यादा हंगामा तत्काल टिकट के दौरान हुआ. हंगामा कर रहे यात्रियों का कहना था कि लाइन में लगे लोगों को टिकट देने के बजाय पैरवी व पहुंच पर पहुंचे यात्रियों को भीतर से बुकिंग क्लर्क टिकट रिजर्वेशन कर रहे हैं. हालांकि बाद में रिजर्वेशन काउंटर प्रभारी व अन्य कर्मचारियों ने जब समझाया और कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. तब हंगामा कर रहे कर्मचारी शांत हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement