Advertisement
विरोध कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज
मुजफ्फरपुर : सीनेट की बैठक का विरोध करने पहुंचे ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के छात्रों पर शनिवार को पुलिस ने बर्बरता दिखाते हुए जमकर लाठियां चलायीं. इसमें छात्रा रिंकी कुमारी समेत चार अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल छात्र में राजीव कुमार, संजीत कुमार व अरुण कुमार, मृत्युंजय शामिल हैं. इसके […]
मुजफ्फरपुर : सीनेट की बैठक का विरोध करने पहुंचे ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के छात्रों पर शनिवार को पुलिस ने बर्बरता दिखाते हुए जमकर लाठियां चलायीं. इसमें छात्रा रिंकी कुमारी समेत चार अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल छात्र में राजीव कुमार, संजीत कुमार व अरुण कुमार, मृत्युंजय शामिल हैं. इसके अलावा चार अन्य छात्रों को हल्की चोटें आयी हैं. गंभीर रूप से घायल रिंकी सहित अन्य चारों छात्रों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. पुलिस के इस कार्रवाई से एआइडीएसओ समेत अन्य छात्र संगठनों में भारी आक्रोश है.
सत्र नियमित करने, समय पर रिजल्ट निकालने समेत छात्रों से जुड़ी समस्याओं को लेकर सीनेट की बैठक के दौरान अपनी विरोध दर्ज कराने के लिए एलएस कॉलेज से जुलूस की शक्ल में छात्रों का जत्था सेंट्रल लाइब्रेरी के गेट पर पहुंचा. विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने के बाद आंदोलनकारियों विवि के प्रशासनिक भवन पहुंचे.
कुछ देर बाद दोबारा आंदोलनकारी छात्र सेंट्रल लाइब्रेरी के गेट पहुंच विरोध-प्रदर्शन व नारेबाजी शुरू कर दी.मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट के अलावा एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार समझाया-बुझाया लेकिन अांदोलनकारी नहीं माने. उग्र होकर गेट को तोड़ने की कोशिश करने लगे. इसी पर पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए छात्रों को मौके से खदेड़ दिया. इस बीच छात्रा रिंकी को पुलिस के जवानों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. लाठी चार्ज के दौरान विवि थाना, काजीमोहम्मदपुर थाना और सदर थाने की पुलिस मौजूद रही.
विवि व जिला प्रशासन अपना रहा तानाशाही रवैया
एआइडीएसओ के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने लाठीचार्ज की घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि विवि व जिला प्रशासन पूरी तरह तानाशाही रवैये पर उतरा हुआ है. शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग को सुनने के बजाय विवि प्रशासन ने पुलिस से लाठी चार्ज कर छात्रों की आवाज को दबाने की कोशिश में लगी है, लेकिन लाठीचार्ज से छात्र शांत होने वाले नहीं है.
बताया कि 20 मार्च को पूरे प्रदेश में इस घटना को लेकर प्रतिवाद दिवस बनाया जायेगा. जिला सचिव लालबाबू राय ने अन्य छात्रों से भी अपील करते हुए लाठीचार्ज की घटना का विरोध करने का आग्रह किया है.
छात्र राजद और लोजपा ने की निंदा
शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे छात्रों पुलिस लाठी चार्ज को लेकर छात्र राजद और लोजपा के छात्र नेताओं ने कड़ी निंदा की है. राजद के दीपक ठाकुर ने कहा कि पुलिस द्वारा किया गया कृत्य बेहद शर्मनाक है.
छात्रों के साथ पुलिस ने गलत किया है. विवि ने अपनी कमियां छुपाने के लिए लाठी चार्ज करवाया है. लोजपा के विवि अध्यक्ष गोल्डेन सिंह ने भी घटना की निंदा करते हुए जांच की मांग की है. इसी तरह राजद के अरुण कुमार, अमरेंद्र कुमार, अरिवंद महाजन ने भी जांच की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement