Advertisement
होम डिलेवरी नहीं होने से बढ़ी उपभोक्ताओं की परेशानी
मुजफ्फरपुर : गैस उपभोक्ताओं को बीते कुछ दिनों से सही से समय पर गैस की आपूर्ति नहीं हो रही है. सबसे अधिक परेशानी होम डिलेवरी को लेकर है. इसकी शिकायत जीरोमाइल, भगवानपुर, मिठनपुरा, नया टोला, कलमबाग चौक, अखाड़ाघाट, अघोरिया बाजार आदि इलाकों में है. गैस उपभोक्ताओं की माने तो गैस बुकिंग के बाद तीन से […]
मुजफ्फरपुर : गैस उपभोक्ताओं को बीते कुछ दिनों से सही से समय पर गैस की आपूर्ति नहीं हो रही है. सबसे अधिक परेशानी होम डिलेवरी को लेकर है. इसकी शिकायत जीरोमाइल, भगवानपुर, मिठनपुरा, नया टोला, कलमबाग चौक, अखाड़ाघाट, अघोरिया बाजार आदि इलाकों में है. गैस उपभोक्ताओं की माने तो गैस बुकिंग के बाद तीन से चार दिनों बाद गैस मोहल्ले में बने प्वाइंट पर जाकर उठानी पड़ती है. गैस डिलेवरी पिकअप वैन मोहल्ले एक प्वाइंट बना रखा है जहां जाकर वह खड़े हो जाते है इसके बाद उपभोक्ता वहां जाकर गैस उठाते है. दिन में घर केे पुरुष काम पे चले जाते है बच्चे स्कूल व कॉलेज चले जाते है. ऐसे में लोगों को गैस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.
चंद्र भूषण सिंह, चंद्र कांटी: रसोई गैस की होम डिलिवरी पहुंचाने की बात तो दूर है. लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. रसीद पर दर्ज राशि से अधिक पैसे लिये जाते हैं.
संजय सिंह, साइन गैस: रसोई गैस लेने के लिए सुबह- सुबह कांटी बाजार पहुचंना होता है. उपभोक्ताओं की लंबी कतारें लगती है. दो घंटा कतार में खड़ा होने के बाद भी गैस नहीं मिल पाता है. गाड़ी खराब की बात कहकर उपभोक्ताओ को लौटा देते हैं.
उमेश्वर ठाकुर, कुशी: गैस होम डिलीवरी तो दूर की बात है. यहां तो कई बार घर से कांटी दौड़ने के बाद भी समय से नहीं मिल पाता है. गैस के तय दर से अधिक पैसा देने पर गैस मिलता है. राजेश पांडेय, साइन: गैस के लिए कई बार परेशान होने के बाद भी अगर गैस मिल जाता है.
तो अनुदान की राशि खाते में नहीं जाती है. कई बातें कहकर उपभोक्ताओं को परेशान किया जाता है.
टुनटुन सिंह, गोदाइ फुलकांही: नये गैस कनेक्शन लेने में काफी परेशानी होती है. तय दर से अधिक पैसे जमा करने के दस बाद ही सिलिंडर मिल पाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement