27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई: विश्वविद्यालय के विकास पदाधिकारी पर प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर : बीआरबीए बिहार विवि छात्र समागम के अध्यक्ष पिंटू कुमार पर हुए हमले बीआरए बिहार विवि विकास पदाधिकारी कल्याण कुमार झा पर प्राथमिकी हुई है. इसके अलावा तीन और को नामजद किया गया है. मामले मेंक आधा दर्जन अज्ञात को भी आरोपित बनाया गया है. मिठनपुरा थाने में पिंटू कुमार के बयान के आधार […]

मुजफ्फरपुर : बीआरबीए बिहार विवि छात्र समागम के अध्यक्ष पिंटू कुमार पर हुए हमले बीआरए बिहार विवि विकास पदाधिकारी कल्याण कुमार झा पर प्राथमिकी हुई है. इसके अलावा तीन और को नामजद किया गया है. मामले मेंक आधा दर्जन अज्ञात को भी आरोपित बनाया गया है. मिठनपुरा थाने में पिंटू कुमार के बयान के आधार पर प्राथमिकी हुई है. इसमें आर्म्स एक्ट, चोरी व जानलेवा हमले की धाराओं का जिक्र है.

गुरुवार की शाम करीब साढ़े आठ बजे जिला स्कूल के पास छात्र समागम के विवि अध्यक्ष पिंटू कुमार पर हमला हुआ था. इसमें उसके चेहरे पर गंभीर चोट आयी और दो दांत टूट गये थे. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया था. पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर अस्पताल में इलाजरत पिंटू के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. उसने कहा है कि गुरुवार की रात्रि वह अपने हॉस्टल के सीनियर अमित कुमार के मित्र विक्की कुमार के पास गया था. वो पानी टंकी चौक पर रहता है. उसे विक्की कुमार से पैसा लेना था. इस दौरान उसके साथ सूर्यभान भी था. अमित कुमार एलएस कॉलेज में काम करते हैं. सूर्यभान सिंह, विक्की व अमित कुमार दोस्त हैं.

बयान में पिंटू ने कहा है कि पानी टंकी चौक पहुंच विक्की को फोन किया, तो उसने जिला स्कूल के पास बुलाया. वहां पहुंचने पर रात के करीब साढ़े आठ बजे उजली रंग की बगैर नंबर की इंडिगो गाड़ी से सात-आठ लोग पहुंचे. गाड़ी से उतरते ही हाथ में लिए हॉकी स्टिक व लोहे की रॉड से हमला कर जख्मी कर दिया. विरोध करने पर तीन-चार लोगों ने पिस्टल सटा दिया और जबरन बैठाने का प्रयास किया. इनकार करने पर कुछ लोग गर्दन में रस्सी बांधकर स्कूल के अंदर खींचने लगे. इस दौरान शोर हुआ, तो स्थानीय लोगों जुटने लगे, जिसे देख कर सभी लोग भाग गये. इस दौरान मेरी जेब से 32 सौ रुपये व हाथ की घड़ी छीन कर ले गये.

पिंटू ने अपने बयान में यह कहा है कि विवि के विकास पदाधिकारी कल्याण कुमार झा पहले भी कई बार उसे हत्या की धमकी दे चुके हैं. अमित कुमार की कॉलेज में बहाली कल्याण कुमार झा ने ही करायी है. सूर्यभान सिंह व विक्की भी उन्हीं के आदमी हैं. हमले के क्रम में सीनेट की बैठक में विरोध करने पर हत्या कर गंडक में फेंक देने की धमकी दी गयी है. पिंटू ने अपने बयान में दावा किया है कि विकास पदाधिकारी कल्याण कुमार झा, अमित कुमार, विक्की, सूर्यभान सिंह की ओर से साजिश रचकर घटना को अंजाम दिया गया. इसके अलावा सात-आठ अज्ञात लोगों के विरुद्ध 27 आर्मस एक्ट व भादवि की धारा -147/149/323/324/307/379/504/506 तहत मुकदमा दर्ज किया है. मिठनपुरा के अपर थानाध्यक्ष अजय कुमार सदर अस्पताल में पिंटू व अन्य छात्रों का बयान लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें