गुरुवार की शाम करीब साढ़े आठ बजे जिला स्कूल के पास छात्र समागम के विवि अध्यक्ष पिंटू कुमार पर हमला हुआ था. इसमें उसके चेहरे पर गंभीर चोट आयी और दो दांत टूट गये थे. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया था. पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर अस्पताल में इलाजरत पिंटू के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. उसने कहा है कि गुरुवार की रात्रि वह अपने हॉस्टल के सीनियर अमित कुमार के मित्र विक्की कुमार के पास गया था. वो पानी टंकी चौक पर रहता है. उसे विक्की कुमार से पैसा लेना था. इस दौरान उसके साथ सूर्यभान भी था. अमित कुमार एलएस कॉलेज में काम करते हैं. सूर्यभान सिंह, विक्की व अमित कुमार दोस्त हैं.
बयान में पिंटू ने कहा है कि पानी टंकी चौक पहुंच विक्की को फोन किया, तो उसने जिला स्कूल के पास बुलाया. वहां पहुंचने पर रात के करीब साढ़े आठ बजे उजली रंग की बगैर नंबर की इंडिगो गाड़ी से सात-आठ लोग पहुंचे. गाड़ी से उतरते ही हाथ में लिए हॉकी स्टिक व लोहे की रॉड से हमला कर जख्मी कर दिया. विरोध करने पर तीन-चार लोगों ने पिस्टल सटा दिया और जबरन बैठाने का प्रयास किया. इनकार करने पर कुछ लोग गर्दन में रस्सी बांधकर स्कूल के अंदर खींचने लगे. इस दौरान शोर हुआ, तो स्थानीय लोगों जुटने लगे, जिसे देख कर सभी लोग भाग गये. इस दौरान मेरी जेब से 32 सौ रुपये व हाथ की घड़ी छीन कर ले गये.
पिंटू ने अपने बयान में यह कहा है कि विवि के विकास पदाधिकारी कल्याण कुमार झा पहले भी कई बार उसे हत्या की धमकी दे चुके हैं. अमित कुमार की कॉलेज में बहाली कल्याण कुमार झा ने ही करायी है. सूर्यभान सिंह व विक्की भी उन्हीं के आदमी हैं. हमले के क्रम में सीनेट की बैठक में विरोध करने पर हत्या कर गंडक में फेंक देने की धमकी दी गयी है. पिंटू ने अपने बयान में दावा किया है कि विकास पदाधिकारी कल्याण कुमार झा, अमित कुमार, विक्की, सूर्यभान सिंह की ओर से साजिश रचकर घटना को अंजाम दिया गया. इसके अलावा सात-आठ अज्ञात लोगों के विरुद्ध 27 आर्मस एक्ट व भादवि की धारा -147/149/323/324/307/379/504/506 तहत मुकदमा दर्ज किया है. मिठनपुरा के अपर थानाध्यक्ष अजय कुमार सदर अस्पताल में पिंटू व अन्य छात्रों का बयान लिया.