28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना: कोनार आउटसोर्सिंग पैच में हुई घटना, बाल-बाल बचे आठ कर्मी, ओबी में दबीं 70 लाख की मशीनें

गांधीनगर: ओबी रिमूवल का कार्य बीकेबी के कर्मियों द्वारा किया जा रहा था. फेज में कंपनी के अधीन कार्यरत अशोक लीलेन्ड ट्रक में लगी दो ड्रील मशीन लगायी गयी थी. रात्रि लगभग दो बजे ड्रीलिंग कार्य समाप्त कर फिल्टर को साफ किया जा रहा था. तभी लगभग डेढ़ सौ फीट ऊंचा फेस गिर गया और […]

गांधीनगर: ओबी रिमूवल का कार्य बीकेबी के कर्मियों द्वारा किया जा रहा था. फेज में कंपनी के अधीन कार्यरत अशोक लीलेन्ड ट्रक में लगी दो ड्रील मशीन लगायी गयी थी. रात्रि लगभग दो बजे ड्रीलिंग कार्य समाप्त कर फिल्टर को साफ किया जा रहा था. तभी लगभग डेढ़ सौ फीट ऊंचा फेस गिर गया और केएम013 एम 8433 ड्रील मशीन, ट्रक सहित पूरी तरह से ढंक गई। बगल में खड़ी जेएच 10यू- 7292 मशीन का एक हिस्सा मलबे की चपेट में आ गया.

हेल्पर अंबिका मित्रा के पास खड़ी बाइक संख्या जेएच10एएम 5201 क्षतिग्रस्त हो गई. चालक मानसिंह बेदिया, चन्दर बेदिया आदि बाल-बाल बच़े सुबह पीओ एसके सिंह, मैनेजर दिलीप कुमार, एसबीपी सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एके चौधरी पहुंचे और मलबा हटाना शुरू कराया.

जियोलॉजिकल डिस्टर्बेन्स घटना का कारण : चौधरी

बीएंडके एरिया के सुरक्षा पदाधिकारी एके चौधरी ने कहा कि सुरक्षा नियमों की अवहेलना नहीं की जा रही है. ओबी रिमूवल के लिए दो बेंच बने थे़ कोयले की निकासी में कभी-कभी ज्योलोजिकल डिस्टर्बेन्स के कारण ऐसी घटना अचानक घट जाती है.

सुरक्षा नियमों की अवहेलना का आरोप

जानकारी मिलते ही श्रमिक प्रतिनिधि उदय प्रताप सिंह, जगदीश मुखर्जी, सफीरुद्दीन, शकील आलम, आर इगनेस, संजू रवानी, दिलीप कुमार, दिलीप मरिक, संतोष कुमार आस, संतोष कुमार आदि घटनास्थल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. कहा कि सुरक्षा नियमों की अवहेलना के कारण इतनी बड़ी घटना घटी. हाई वाल की अनदेखी की गई. कंपनी के पास माइनिंग का अनुभव नहीं है. 12-12 घंटे असंगठित मजदूरों से काम लिया जाता है. कंपनी द्वारा इनका ग्रुप इंश्योरेन्स भी नहीं कराया गया था. मार्च में कोयला उत्पादन की आपाधापी के कारण मजदूरों की जान को दावं पर लगाया जा रहा है. घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें