Advertisement
सड़क को लेकर दो गुट भिड़े, तनाव
आक्रोश. सोनबरसा में 15 लोगों की कमेटी बनाकर हुई शांति समिति की बैठक मनियारी : मुजफ्फरपुर-महुआ मार्ग स्थित सोनवर्षा चौक पर गुरुवार को दो गुटाें में जमकर विवाद हो गया. विवाद का कारण एक खास जमीन पर सड़क निर्माण बताया जा रहा है. विवाद बढ़ने पर एक गुट ने इस मार्ग को जाम कर प्रदर्शन […]
आक्रोश. सोनबरसा में 15 लोगों की कमेटी बनाकर हुई शांति समिति की बैठक
मनियारी : मुजफ्फरपुर-महुआ मार्ग स्थित सोनवर्षा चौक पर गुरुवार को दो गुटाें में जमकर विवाद हो गया. विवाद का कारण एक खास जमीन पर सड़क निर्माण बताया जा रहा है. विवाद बढ़ने पर एक गुट ने इस मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. इसकी सूचना मिलने पर मनियारी पुलिस मौके पर पहुंची.
लेकिन स्थिति नहीं संभली तो डीएम धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी रंजीत मिश्रा मौके पर पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. वहीं, दोनों गुटों के 15 लोगों की कमेटी बना कर शांति समिति की बैठक करायी. फिलहाल गांव में शांति का माहौल है. एहतियात के तौर पर गांव में दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
जमीन पर ठोंका दावा, सड़क निर्माण रोका . जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह दस बजे सोनबरसा चौक के समीप एक जमीन के बगल में एक गुट सड़क निर्माण के लिए मिट्टी भराई करा रहा था.
दूसरे गुट के लोगों ने जमीन पर अपना दावा ठोंकते हुए मिट्टी भराई रोक दी. इस पर दूसरे गुट के लोग आक्रोशित हो गए. देखते ही देखते कुछ ही देर में दोनों गुटों के सैकड़ों लोग जमा हो गये. एक गुट के आक्रोशित लोगों ने मुजफ्फरपुर- महुआ मुख्य मार्ग को जाम कर जमीन को मुक्त कराने की मांग करने लगे.
चार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची
सूचना मिलने पर पहुंची मनियारी पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस के सामने दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे थे़ बढ़ते विवाद को देख इसकी जानकारी जिला मुख्यालय को दी गई. एसडीओ पश्चिमी सुश्री रंजीता, डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार, बीडीओ संजीव कुमार, सीओ नीरज कुमार मौके पर पहुंचे. वहां कुढ़नी, मनियारी, तुर्की और फकुली थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची.अधिकारियों ने दोनों गुटों के लोगों को शांत करने का प्रयास किया. लेकिन वे लोग नहीं माने.
13 मार्च को सुलझेगा विवाद
हंगामा बढ़ते देख डीएम व एसएपी भी मौके पर पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने शांति की अपील कर स्थिति काे नियंत्रित किया. स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर 13 मार्च को जमीन का विवाद सुलझाने का निर्णय लिया गया. मौके पर कपिलदेव राम, विश्वनाथ पासवान भविछन सहनी, अशोक चौधरी, मो सज्जाद, फिरोज उर्फ लड्डू, मो रिजवान लक्ष्मीनारायण सिंह, मो मोहसिन, शाह आलम शब्बू, मो रुस्तम, मो शकिल, राजेश्वर सहनी, धर्मेंद्र कुमार अबोध मौके पर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement