मुजफ्फरपुर: संतोष झा का शूटर मुकेश पाठक की पत्नी पूजा पाठक मंगलवार की देर शाम एसकेएमसीएच में भरती हो गयी. पूजा पाठक बच्चे को जन्म देने वाली है. पूजा पाठक के डिलेवरी की तिथि डॉक्टरों ने पांच मार्च को दी है. मंगलवार की शाम अचानक उसके पेट में दर्द होने के बाद उसे भरती कराया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसकी जांच की. जांच के बाद उसकी हालत व बच्चे की स्थित सामान्य बतायी.
पूजा पाठक को न्यायालय की अनुमति मिलने के बाद ही एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. केंद्रीय जेल अधीक्षक इ जितेंद्र कुमार ने कहा कि पूजा पाठक की सुरक्षा के लिये अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पूजा पाठक से किसी को भी मिलने की अनुमति नहीं दी गयी है. पूजा पाठक 18 जून 2015 को गर्भवती हुई थी. जिसके बाद उसे मंडल कारा शिवहर से सेंट्रल जेल मुजफ्फरपुर भेज दिया गया था. उसकी शादी अक्तूबर 2013 में मुकेश पाठक के साथ हुई थी.
20 जुलाई को सदर अस्पताल से फरार हुआ मुकेश
मुकेश पाठक 20 जुलाई 2015 को पुलिस को चकमा देकर सदर अस्पताल शिवहर से फरार हो गया था. मुकेश पाठक संतोष झा का शूटर है. मुकेश के फरार होने के बाद स्थानीय पुलिस की काफी किरिकरी हुई थी. कर्तव्य में लापरवाही के कारण ड्यूटी पर लगे जवानों को निलंबित कर दिया गया. अस्पताल से फरार होने के बाद मुकेश पाठक उस वक्त चर्चा में आया जब उसने दरभंगा में इंजीनियर की गोली मार हत्या कर दी थी.