Advertisement
पताही एयरपोर्ट चालू होगा, पहली किस्त में मिलेंगे 60 करोड़
मुजफ्फरपुर: बजट 2016-17 में पताही एयरपोर्ट के फिर से चालू होने की उम्मीद बंधी है. आम बजट में पताही एयरपोर्ट को चालू करने के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत की गयी है. प्रथम फेज में 60 करोड़ मिलने की उम्मीद है. एयरपोर्ट को चालू करने की प्रक्रिया इसी साल से शुरू हो जायेगी. इसके चालू […]
मुजफ्फरपुर: बजट 2016-17 में पताही एयरपोर्ट के फिर से चालू होने की उम्मीद बंधी है. आम बजट में पताही एयरपोर्ट को चालू करने के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत की गयी है. प्रथम फेज में 60 करोड़ मिलने की उम्मीद है. एयरपोर्ट को चालू करने की प्रक्रिया इसी साल से शुरू हो जायेगी. इसके चालू होने से मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार की सभी जिले हवाई सेवा से जुड़ जायेंगे. उत्तर बिहार की राजधानी कहे जानेवाले मुजफ्फरपुर के विकास के लिए तो एयरपोर्ट वरदान साबित होगा.
2011 में शुरू हुई थी कवायद
2011 में भी पताही हवाई अड्डा को चालू करने की कवायद हुई थी. सेना ने एयरपोर्ट पर फाइटर विमान उतारने के लिए एयरपोर्ट के एरिया विस्तार करने का योजना तैयार की थी, लेकिन इसके लिए जमीन का अधिग्रहण नहीं होने से मामला अटक गया था. हालांकि, स्थानीय विधायक व सांसद के आग्रह पर राज्य के मुखिया नीतीश कुमार जमीन उपलब्ध कराने को तैयार हुए हैं. इसके बाद केंद्र सरकार ने दोबारा इस एयरपोर्ट को चालू करने की मंजूरी दे दी है.
स्मार्ट सिटी का राह होगी आसान
स्मार्ट सिटी टॉप-20 प्रतियोगिता में पिछड़े मुजफ्फरपुर को पताही हवाई अड्डा के चालू करने की मिली मंजूरी से आगे मदद मिलेगी. जानकार बताते हैं कि अप्रैल में दूसरे राउंड की जो प्रतियोगिता होने वाली है. इसमें नगर निगम एयरपोर्ट का जिक्र करते हुए प्रस्ताव तैयार करता है, तब उसे इस बिंदु पर कुछ अच्छ अंक मिल सकते हैं. इससे पहले जो प्रस्ताव भेजा था. इसमें पताही हवाई अड्डा का जिक्र तक नहीं किया गया था.
राज्य सरकार नहीं कर रही मदद !
सांसद अजय निषाद ने कहा कि केंद्र सरकार मुजफ्फरपुर के विकास पर नजर रखे हुए है. इसके लिए केंद्र सरकार अपनी सभी महत्वकांक्षी योजनाओं में इसे शामिल कर रही है, लेकिन राज्य सरकार की जिस तरह से मदद मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल रहा है. इसका ताजा उदाहरण टॉप-20 प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर 94 नंबर पर अपना स्थान बना पाया. इस तरह की गड़बड़ी राज्य सरकार की सही मॉनीटंिरग नहीं होने के कारण हुई. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पताही हवाई अड्डा को लेकर राशि स्वीकृत की है. उम्मीद है कि राज्य सरकार इसे चालू करने में मदद करेगी.
विधायक बोले, रंग लायी पहल
विधायक सुरेश शर्मा ने कहा कि पताही हवाई अड्डा चालू करने को लेकर वे सालों से प्रयासरत थे. केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब भी वे कई बार पत्र लिखे थे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जब भाजपा की सरकार बनी, तब वे केंद्र को पत्र लिखने के साथ मुख्यमंत्री को भी पत्र लिख पताही हवाई अड्डा को चालू कराने की मांग थी. रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से व्यक्तिगत रूप से मिल कर इसका डिमांड रखा था. इसमें सांसद अजय निषाद का भी साथ मिला. पताही एयरपोर्ट के चालू होने से वैशाली में देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. वहीं कपड़ा व लहठी मंडी को लेकर प्रसिद्ध सूतापट्टी व इस्लामपुर के व्यापारियों को भी व्यवसाय को बढ़ाने में सहुलियत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement