आयोजन. सांसद, विधायक व जिला परिषद अध्यक्ष ने िकया उद्घाटन
मुजफ्फरपुर : जरूरतों की पूर्ति के साथ फन, मस्ती व बहुत कुछ. अचार से लेकर बाइक तक, शिक्षा से लेकर मकान तक. सब कुछ एक परिसर में, एक छत के नीचे. अंदर आने के बाद खरीदारी की सैकड़ों गुंजाइश. छोटी से बड़ी जरूरतों तक का समाधान. जी हां, यह मौका प्रभात खबर ने लोगों को कंज्यूमर फेस्ट मेले के जरिये दिया है. दस दिनों तक चलने वाले मेले का शुभारंभ शनिवार को खुदीराम बोस ग्राउंड में किया गया. सांसद अजय निषाद, विधायक सुरेश शर्मा, जिला परिषद् अध्यक्ष चंदा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता एचएल गुप्ता व वार्ड पार्षद केपी पप्पू न ेसंयुक्त रूप से दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
सामाजिक गतिविधियों से जुड़ा है प्रभात खबर. सांसद अजय निषाद ने ऐसे मेले के आयोजन के लिए प्रभात खबर की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह अखबार सामाजिक गतिविधियों से जुड़ा है. यह समाज को सही आइना ही नहीं दिखाता, बल्कि लोगों की जरूरतों काे पूरा करने के लिए एक अवसर भी प्रदान करता है. विधायक सुरेश शर्मा ने कहा कि हमारे लोकसभा क्षेत्र में मेला लगाना अच्छी पहल है. इससे लोगों को जरूरतों की सभी चीजें एक ही जगह उपल्ब्ध होंगी. उन्होंने कहा कि लोगों को यह मेला खूब रास आयेगा.
आकर्षण का केंद्र बने दर्जनों स्टॉल. मेले में देश के विभिन्न जगहों से आये करीब छह दर्जन स्टॉल लोगों के आकर्षण के केंद्र बने. रोटी मेकर हो या बिना पानी वाला कूलर, अचार हो या बाइक, मकान हो या शिक्षा. सभी समस्याओं के समाधान के लिए स्टॉल लगे थे. लोग बारी-बारी से लगे स्टॉल पर जाते व जानकारियां लेते. कई लोग तो पूछताछ करने आये थे, लेकिन जानकारी मिलने के बाद वे संतुष्ट होकर लौटे. यहां लगे एसबीआई व बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टॉलों पर भी विभिन्न योजनाओं व ऋण की सुविधाओं की जानकारी के लिए भीड़ लगी रही.
मेले के पहले दिन बी उच्च श्रेणी के लोकगायक प्रेम रंजन व उनकी टीम ने लोक गीतों की प्रस्तुति कर लोगों को खूब झुमाया. वासंती मौसम में उन्होंने वसंत के कई गीत प्रस्तुत कर लोगों को मुग्ध कर दिया. आइल वसंती बहार कोइलिया बोले लागे, हमरे बिहार भइया देशबा के सान बा, बसंती बहार बहल सरसो फुलाइल, एहो पिया काहे तू जैसे कई पारंपरिक गीत लोगों की पसंद बने.
वही शिवा चौधरी ने वसंती चमन में चहक जाला केहू व कुमार मृत्युंजय ने तोहरा से राजी ना रे बलमुआ सुना कर लोगों की तालियां बटोरी. गुड्डू कुमार के गीत तनी घुंघटा हटा द हमरा लाज लागअ ता भी श्रोताओं को झूमाने में सफल रही. कार्यक्रम में ढोलक पर दिलीप कुमार, अमित विक्रम राणा, पैड पर प्रभात कुमार अन्नू संगत कर रहे थे.
सिगनेचर सिटी एसकेएमसीएच के समीप आधुनिक सुख सुविधाओं से भरपूर फ्लैट उपलब्ब्ध करा रहा है. इसकी जानकारी मेले में लगे स्टॉल से दी जा रही है. फर्म के संतोष ने बताया कि यहां सभी तरह के फ्फ्लैट सस्ते दर पर उपलब्ब्ध हैं. इस मेले में बुकिंग कराने पर ग्राहकों को स्पेशल छूट दी जायेगी. उन्होंने बताया कि मेले के पहले दिन काफी लोगों ने फ्लैट के बारे में जानकारी ली है.
मेले में लगे बिना दवा के इलाज वाले स्टॉल पर लोगों की भीड़ लगी. तुर्की के ग्लोबल लाइफ क्लीनिक के स्टॉल पर लोग पावर थेरेपी के बारे में जानना चाह रहे थे. क्लीनिक के डॉ. अजय कुमार ने कहा कि यहां पावर थेरेपी से शारीरिक व मानसिक रोगों का इलाज किया जाता है. कैरियर के लिए बच्चों की काउंसलिंग भी की जाती है. साथ ही प्रोत्साहन के लिए कार्यशाला भी लगाया जाता है.