उसके जमीन पर जबरन गड्ढा खोदने लगा. बृजमोहन द्वारा विरोध करने पर उसे मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया. घायल बृजलाल के फर्दबयान पर अहियापुर पुलिस ने इस मामले में 12 जनवरी को प्राथमिकी संख्या-38/16 दर्ज कर इसके अनुसंधान की जिम्मेवारी पुलिस अवर निरीक्षक ध्रुवनाथ झा को दी. नगर डीएसपी व सिटी एसपी के जांच में पाया गया दोषी.
Advertisement
रंगदारी मांगने के मामले में शिक्षक सहित पांच की गिरफ्तारी का निर्देश
मुजफ्फरपुर : भूमि कारोबारी से रंगदारी की मांग करना एक पंचायत शिक्षक के लिए मंहगा साबित हुआ है. अहियापुर के विजयी छपड़ा प्राथमिकी विधालय में पदस्थापित पंचायत शिक्षक संजय कुमार सहनी सहित पांच आरोपियों को दस लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तारी का निर्देश सीटी एसपी आनंद कुमार ने दिया है. फरार होने […]
मुजफ्फरपुर : भूमि कारोबारी से रंगदारी की मांग करना एक पंचायत शिक्षक के लिए मंहगा साबित हुआ है. अहियापुर के विजयी छपड़ा प्राथमिकी विधालय में पदस्थापित पंचायत शिक्षक संजय कुमार सहनी सहित पांच आरोपियों को दस लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तारी का निर्देश सीटी एसपी आनंद कुमार ने दिया है. फरार होने की स्थिति में अनुसंधानक को उसके घर की कुर्की-जप्ती का भी निर्देश दिया गया है.
ये है मामला. अहियापुर के रसूलपुर गांव निवासी बृजमोहन सहनी जमीन खरीद-बिक्री का कारोबार करते हैं. बृजलाल ने विजय छपड़ा गांव में पवन सहनी व उनकी भाभी से चार माह पूर्व साढ़े सात कठ्ठा जमीन रजिस्ट्री करायी थी. इस वर्ष 10 जनवरी को वे उक्त जमीन पर चहारदीवारी बनाने के लिए गये थे. वे अपने जमीन पर लेबर से काम करा ही रहे थे कि दस बजे दिन में अपने चारपहिया वाहन से संजय सहनी पहुंच गये. उनके साथ उनके गाड़ी का चालक छेदी सहनी भी था. संजय ने बृजमोहन से दस लाख रंगदारी की मांग की और साथ ही बगैर रंगदारी दिये जमीन पर किसी तरह का निर्माण कार्य कराने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी. इस घटना के कुछ दिनों बाद जब बृजमोहन वहां निर्माण कार्य कराने गया तो फिर संजय सहनी अपने चालक छेदी सहनी, विक्की सहनी, विशाल कुमार व मुकेश सहनी के साथ पहुंच गया.
बृजलाल से 10 लाख की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जमीन पर निर्माण कार्य कराने जाने पर मारपीट कर घायल कर देने के मामले की जांच नगर डीएसपी आशीष आनंद ने 23 जनवरी को की. जांच के दौरान उन्होंने घटनास्थल व इसके आसपास के आधे दर्जन लोगों से साक्ष्य संकलित किया. इसके बाद उन्होंने इस मामले में पंचायत शिक्षक सहित अन्य पांच प्राथमिकी अभियुक्तों को दोषी पाते हुए उनके गिरफ्तारी का निर्देश दिया. इसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने भी मामले की समीक्षा कर संजय सहनी, विशाल सहनी, मुकेश सहनी, विक्की सहनी व छेदी सहनी के गिरफ्तारी का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement