कैडेटों का हौसला अफजाई एनसीसी के अधिकारियों ने उनके साथ दौड़ कर की. रन फॉर यूनिटी के मिनी मैराथान को मुजफ्फरपुर एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर के ग्रुप कंमांडर कर्नल प्रेम प्रकाश ने झंडी दिखायी. मिनी मैराथान चक्कर मैदान के पॉली क्लीनिक से निकल आॅफिसर मेस होते हुए कमिश्नर कोठी, चर्च, प्रभात तारा स्कूल, हुनमान मंदिर, फायरिंग रेंज होते हुए पॉली क्लीनिक पहुंची.
BREAKING NEWS
Advertisement
एनसीसी कैडेटों ने कायम की एकता की मिसाल
मुजफ्फरपुर: ठंड के बाद भी प्रधानमंत्री के आह्वान पर 450 से अधिक कैडेटों ने रन फॉर यूनिटी में दौड़कर एकता की मिसाल कायम की. कैडेटों का हौसला अफजाई एनसीसी के अधिकारियों ने उनके साथ दौड़ कर की. रन फॉर यूनिटी के मिनी मैराथान को मुजफ्फरपुर एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर के ग्रुप कंमांडर कर्नल प्रेम प्रकाश […]
मुजफ्फरपुर: ठंड के बाद भी प्रधानमंत्री के आह्वान पर 450 से अधिक कैडेटों ने रन फॉर यूनिटी में दौड़कर एकता की मिसाल कायम की.
दौड़ में दो बिहार व 32 बिहार बटालियन के कैडेट शामिल हुये. सेना मेडल प्रेम प्रकाश ने कहा कि यह दौड़ हमें एकता के सूत्र में पिराेने का काम किया है. एनसीसी हमें अनुशासन सीखाता है. कैडेटों को कभी यह नहीं सोचना चाहिए कि यह दूसरे धर्म या जाति के है. लेफ्टिनेंट राजेश कुमार रंजन, सुबेदार मेजर पुतुल, सुबेदार हेमराज भंडारी आदि ने भी दौड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement