23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनशनकारी कर्मचारियों को अस्पताल ले गयी पुलिस

बीआरएबीयू. सिटी एसपी व एसडीओ पूर्वी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई मुजफ्फरपुर : छह दिनों से बीआरए बिहार विश्वविद्यालय कैंपस में बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर अनशन पर बैठक विभिन्न कॉलेज के कर्मियों को पुलिस ने शनिवार की देर रात अस्पताल में भर्ती करा दिया. रात करीब दस बजे सिटी एसपी आनंद कुमार […]

बीआरएबीयू. सिटी एसपी व एसडीओ पूर्वी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
मुजफ्फरपुर : छह दिनों से बीआरए बिहार विश्वविद्यालय कैंपस में बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर अनशन पर बैठक विभिन्न कॉलेज के कर्मियों को पुलिस ने शनिवार की देर रात अस्पताल में भर्ती करा दिया.
रात करीब दस बजे सिटी एसपी आनंद कुमार व एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल व डॉक्टरों की टीम कैंपस पहुंची. अनशन स्थल पर जाकर पहले अनशनकारियों को खुद से अस्पताल चलने का आग्रह किया, लेकिन अनशकारी नहीं माने. इसके बाद पुलिस बल जबरन अनशन पर बैठे तीन कर्मी को एंबुलेंस पर बैठा सदर अस्पताल में भरती करा दिया. बाकी अन्य कर्मियों को कैंपस से बाहर निकला गेट में ताला मार दिया. बाहर निकाले गये कर्मी देर रात को कैंपस में ही मंदिर परिसर में बैठे हुए थे.
अस्पताल में आरएसएस महिला कॉलेज के उपेंद्र मिश्रा, सीएन कॉलेज साहेबगंज के कमलेश कुमार व एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज के वशिष्ठ नारायण सिंह को भरती कराया गया है. जिनकी हालत खतरा से बाहर बताया गया है. चिकित्सक प्राथमिक उपचार में जुटे थे.
इससे पहले पूरे दिन विभिन्न महाविद्यालयों के कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने अनशन स्थल पर पहुंचकर उनका हौसला बढ़ाया, लेकिन विवि प्रशासन की उदासीनता ने उन्हें मायूस किया. वेतन भुगतान की मांग को लेकर उपेंद्र मिश्र, वशिष्ठ नारायण सिंह व कमलेश कुमार 18 जनवरी से ही अनशन पर बैठे हैं. अनशन पर बैठे कर्मचारियों का कहना था कि अब आश्वासन पर वे नहीं मानेंगे. जब तक वेतन नहीं मिलता, शांतिपूर्ण तरीके से अनशन जारी रहेगा.
कर्मचारियों ने कहा कि तीन साल से विवि प्रशासन झूठे आश्वासन पर मामले को दबाना चाहता है. वेतन भुगतान के लिए कभी ईमानदारी से प्रयास ही नहीं किया गया. उनकी समस्या सुलझाने की बजाय और उलझायी जा रही है.
अनशन स्थल पर मनोज कुमार, प्रेमजीत कुमार सिंह, उमेश राम, रामलगन राम, मो असगर, दिनेश कुमार सिंह, विरेंद्र सिंह, राजमंगल ठाकुर, दिनेश पंडित, सुरेश प्रसाद सिंह, वैद्यनाथ कुमार, दिलीप कुमार सिंह, मदन मोहन सिंह, रामविलास साह, लक्ष्मण पंडित, भूषण प्रसाद सिंह, राम नरेश सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें