23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनपुर रेल मंडल से आया निर्देश, जंकशन के स्टॉलों पर लटके ताले

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेलवे कैंटीन व दुकानदाराें को जैसी ही सोनपुर रेल मंडल की चिट्ठी मिली, वैसे ही दुकानदारों ने दुकानों में ताला जड़ दिया. गुरुवार को दोपहर 12 बजे के बाद प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर स्थित कैंटीन व अन्य प्लेटफाॅर्माें पर स्थित 14 दुकानें पूरी तरह से बंद हो गईं. इसकी वजह से […]

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेलवे कैंटीन व दुकानदाराें को जैसी ही सोनपुर रेल मंडल की चिट्ठी मिली, वैसे ही दुकानदारों ने दुकानों में ताला जड़ दिया. गुरुवार को दोपहर 12 बजे के बाद प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर स्थित कैंटीन व अन्य प्लेटफाॅर्माें पर स्थित 14 दुकानें पूरी तरह से बंद हो गईं. इसकी वजह से यात्रियों को पानी व बिस्कुट तक के लिए तरसना पड़ गया.
वैद्यता खत्म, नहीं कराया नवीकरण
रेलवे ने जिन 14 दुकानों और एक कैंटीन दुकानदार को चिट्ठी भेजी है. उनकी दुकानों की वैद्यता बुधवार की रात 12 बजे ही खत्म हो गई थी. दुकानदारों ने समय से पहले दुकानों का नवीनीकरण नहीं कराया था. इसकी वजह से रेलवे ने चिट्ठी जारी की, जो दुकानदारों को गुरुवार की दोपहर 12 बजे के करीब मिली. दुकानदारों ने बताया कि अगर दुकान खुलती तो जुर्माना भरना पड़ेगा. जब तक नवीनीकरण नहीं हो जाता, तब तक दुकानें बंद ही रहेंगी.
नहीं मिला खाने-पीने का सामान
जंक्शन की सभी दुकानें बंद हो जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्रियों को पानी, बिस्कुट व चाय तक के लिए तरसना पड़ा. आम्रपाली एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे यात्री सतीश कुमार की ट्रेन जब जंक्शन पर रुकी तो वह पानी व चाय के लिए उतरे, लेकिन दुकान बंद होने की वजह से उन्हें कोई भी खाने-पीने का कोई सामान मयस्सर नहीं हो सका. इसी तरह ग्वालियर बरौनी से यात्रा कर रहे यात्री सुरेश को भी इन्हीं समस्याओं से दो-चार होना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें