27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदी से बैंक का कारोबार प्रभावित

बंदी से बैंक का कारोबार प्रभावितबंदी पैकेज जोड़मुजफ्फरपुर. बंदी से बैंक का कारोबार भी प्रभावित हुआ. कुछ बैंक शाखाएं अधिक प्रभावित रहीं. इसमें जवाहरलाल रोड स्थित पीएनबी मुख्य शाखा, सूतापट्टी एसबीआइ शाखा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सूतापट्टी व कंपनीबाग, आइडीबीआइ छोटी सरैयागंज, सेंट्रल बैंक मुख्य शाखा सरैयागंज, एचडीएफसी बैंक छोटी सरैयागंज शाखा शामिल हैं. टैक्स […]

बंदी से बैंक का कारोबार प्रभावितबंदी पैकेज जोड़मुजफ्फरपुर. बंदी से बैंक का कारोबार भी प्रभावित हुआ. कुछ बैंक शाखाएं अधिक प्रभावित रहीं. इसमें जवाहरलाल रोड स्थित पीएनबी मुख्य शाखा, सूतापट्टी एसबीआइ शाखा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सूतापट्टी व कंपनीबाग, आइडीबीआइ छोटी सरैयागंज, सेंट्रल बैंक मुख्य शाखा सरैयागंज, एचडीएफसी बैंक छोटी सरैयागंज शाखा शामिल हैं. टैक्स नहीं हटा तो कपड़ा बेचना बंदव्यवसायियों ने कहा कि अगर सरकार टैक्स वापस नहीं लेती है तो दो हजार से ऊपर रेंज का कपड़ा बेचना बंद कर देंगे. यही स्थिति रही तो नेपाल के व्यवसायी सूतापट्टी के बजाये यूपी से कपड़ा लेंगे. इससे सरकारी राजस्व काे क्षति पहुंचेगी. राज्य के सभी कपड़ा व्यवसायी एक हैं. बंदी में सूतापट‍्टी, सरैयागंज, कंपनीबाग समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी कपड़ा दुकानें बंद रहीं. बालू व मिठाई की दुकानें खुली रहींबालू व मिठाई पर भी सरकार ने टैक्स लगाया गया. मंगलवार को बंदी में बालू व मिठाई व्यवसायियों ने भाग नहीं लिया. केवल कपड़ा व्यवसायियों ने दुकानें बंद रखीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें