19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को भीख नहीं अधिकार चाहिये

किसानों को भीख नहीं अधिकार चाहियेप्रतिनिधि, बोचहांकेंद्र व राज्य सरकार फसल की बीमा तो कराती है लेकिन किसानों को उसका लाभ नहीं मिलता. डीजल अनुदान की घोषणा की जाती है लेकिन उसके लिये भी किसानों को प्रखंड का चक्कर लगाना पड़ता. कुल मिलाकर सरकार किसानों को ठगने का काम करती है. प्रखंड मुख्यालय पर अखिल […]

किसानों को भीख नहीं अधिकार चाहियेप्रतिनिधि, बोचहांकेंद्र व राज्य सरकार फसल की बीमा तो कराती है लेकिन किसानों को उसका लाभ नहीं मिलता. डीजल अनुदान की घोषणा की जाती है लेकिन उसके लिये भी किसानों को प्रखंड का चक्कर लगाना पड़ता. कुल मिलाकर सरकार किसानों को ठगने का काम करती है. प्रखंड मुख्यालय पर अखिल भारतीय किसान महासभा की ओर से आहूत धरना सभा में राज्य परिषद सदस्य बिंदेश्वर साह ने ये बातें कहीं. श्री साह ने कहा कि कृषि को मनरेगा से जोड़ने पर किसान-मजदूरों की स्थिति में सुधार होगा. लेकिन मनरेगा के नाम पर तो फिलहाल लूटखसोट मची है. उन्होंने कहा कि कृषि रोड मैप हवा-हवाई है. मेहनत से उपजाया गया धान खरीदने वाला कोई नहीं है. किसानों की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. धरना सभा रमानंदन पासवान, विरेंद्र पासवान, रामबालक सहनी, इंद्रजीत कुमार, शत्रुघ्न सिंह, जगदीश राय, राजकिशोर सहनी, रामबालक ठाकुर, रमेश राय, लक्ष्मी मंडल, रामविलास साह आदि ने भी संबोधित किया. अंत में मांगों का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया. चौबीस घंटे में शुरु करें धान की खरीदारीबोचहां. धान नहीं खरीदने वाले पैक्स अध्यक्षों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. सीओ सतीश कुमार ने बताया कि अबतक केवल रामपुर जयपाल, सरफुद्दीनपुर, कफेन चौधरी, लोहसरी व नरकटिया पैक्सों ने 1893 क्विंटल धान की खरीदारी की है. अन्य किसी पैक्स ने खरीदारी नहीं की है. चौबीस घंटे के अंदर खरीदारी शुरु नहीं करने पर उन पैक्स अध्यक्षों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. एटीएम से निकाले 30 हजार बोचहां. सर्फुद्दीनपुर स्थित एसबीआई के एटीएम से तीस हजार रुपये की अवैध निकासी की शिकायत गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ निवासी नागेंद्र सिंह ने बोचहां थाने में की है. इसमें कहा है कि आठ जनवरी को वे एटीएम से 12 हजार रुपये निकालने गये थे. लेकिन पैसा नहीं निकला. बैलेंस चेक किया लेकिन वह शो नहीं किया. इसके बाद पास के एक्सिस बैंक के एटीएम पर गये. वहां पहुंचते ही 30 हजार की निकासी का मैसेज मोबाइल पर आया. लेकिन लौट कर स्टेट बैंक के एटीएम पर पहुंचे तो वहां कोई नहीं था. इसके बाद बैंक गये और आवेदन दिया. लेकिन वहां बताया गया कि हम कुछ नहीं कर सकते. इसके बाद थक कर थाने पहुंचे हैं. जदयू कार्यकर्ता जायेंगे पटनाकांटी. प्रखंड जद यू अध्यक्ष सौरभ कुमार साहेब की अध्यक्षता में सोमवार को कांटी में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में 24 जनवरी को पटना में होने वाली कर्पूरी जयंती समारोह में शामिल होने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रदेश राजनैतिक सलाहकार इसराइल मंसूरी, इरफान दिलकश, कारी साहू, प्रह्लाद पंडित, मनोज कुमार, मो कलाम आदि थे. डायन प्रताड़ना की प्राथमिकीकांटी. थाना क्षेत्र के बकटपुर गांव की एक महिला ने डायन प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें गांव के ही बिजली राय, माया देवी, बबिता देवी को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने बताया की मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें