अजीजपुर की टीम ने मड़वन को छह रनों से हराया फोटो अंतिम ऑवर में बाजी नहीं पलट सकी मड़वन टीम 18 व 19 जनवरी को होगा मैच का सेमीफाइनल हाइ स्कूल में क्वार्टर फाइनल मैच का हुआ आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरराजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय अजीजपुर में रविवार को स्व मुन्ना मेमोरियल टेनिस टूर्नामेंट के चौथा क्वार्टर फाइनल मैच का आयोजन किया गया. इसमें अजीजपुर की टीम ने मड़वन की टीम को छह रनों से हरा सेमीफाइन में जगह पक्की कर ली. अजीजपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारत 20 ऑवर में 169 रन हासिल किये. बाद में बल्लेबाजी करने उतरी मड़वन की टीम ने पूरा ऑवर समाप्त कर 160 रनों पर सिमट गयी. अंतिम ऑवर में मैच रोमांचक हो गया था. एक ऑवर में नौ रन बनाकर जीत हासिल करना था. लेकिन अच्छी गेंदबाजी की बदौलत अजीजपुर की टीम ने अंतिम ऑवर में मात्र तीन रन दिये. मैच के अध्यक्ष रामनाथ सहनी व सचेतक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अजीजपुर टीम की ओर से प्रेम चंद ने सात गेंद में 22 रन, अमित कुमार ने 42 गेंद में 41 रन, कुमार सानू ने 16 गेंद में 28 रन बनाकर अजीजपुर टीम को मजबूती दी. संजीव कुमार और धीरेंद्र कुमार ने दो-दो विकेट लिये. मड़वन टीम की ओर से चंदन कुमार ने 47 रन बनाने के साथ तीन विकेट भी लिये. अजीजपुर की टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. सोमवार को गोरौल और चैनपुर के बीच पहला सेमीफाइनल और दूसरा सेमीफाइनल मैच 19 जनवरी को अजीजपुर और फंदा की टीम के बीच होगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
अजीजपुर की टीम ने मड़वन को छह रनों से हराया
अजीजपुर की टीम ने मड़वन को छह रनों से हराया फोटो अंतिम ऑवर में बाजी नहीं पलट सकी मड़वन टीम 18 व 19 जनवरी को होगा मैच का सेमीफाइनल हाइ स्कूल में क्वार्टर फाइनल मैच का हुआ आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरराजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय अजीजपुर में रविवार को स्व मुन्ना मेमोरियल टेनिस टूर्नामेंट के चौथा क्वार्टर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement